CBSE Board Exam 2026 Date: आ गई सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट, 17 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम, देखें पूरा शेड्यूल

CBSE Board Exam 2026 Date: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर अहम अपडेट आया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट शीट जारी कर दी है. नोटिस के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी और देश-विदेश में लाखों छात्र इसमें शामिल होंगे.

By Ravi Mallick | September 24, 2025 7:45 PM

CBSE Board Exam 2026 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की टेंटेटिव डेट घोषित हो गई है. जारी नोटिस के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी.

CBSE Board Exam 2026: 45 लाख छात्र दे सकते हैं परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अगले साल फरवरी महीने से ही बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2026) शुरू हो जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक आयोजित होंगी. सीबीएसई ने नोटिस में कहा है कि इस साल 45 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

CBSE Board ने दी जानकारी

204 विषयों में आयोजित होंगी परीक्षाएं

सीबीएसई द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं में कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं, कक्षा 12वीं के लिए खेल छात्रों की विशेष परीक्षाएं, कक्षा 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षाएं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षाएं शामिल हैं. वर्ष 2026 में करीब 45 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे. ये परीक्षाएं भारत सहित 26 देशों में 204 विषयों में आयोजित की जाएंगी.

बोर्ड का कहना है कि परीक्षाओं के अलावा प्रैक्टिकल, मूल्यांकन और रिजल्ट से जुड़े कार्य भी समय पर पूरे किए जाएंगे. इसलिए प्रभावी योजना और सुचारू संचालन के लिए टेंटेटिव डेट शीट जारी करने का निर्णय लिया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.

यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम के लिए सीबीएसई ने अनिवार्य किए 7 नियम, देखें पूरी लिस्ट