CAT 2025: आईआईएम में MBA का सपना? आज आखिरी मौका, तुरंत करें आवेदन

CAT 2025: कैट 2025 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज, 13 सितंबर, अंतिम तिथि है. IIM में MBA करने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स iimcat.ac.in पर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड द्वारा किया जाएगा.

By Pushpanjali | September 13, 2025 2:03 PM

CAT 2025: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ज़रूरी खबर है. आज, 13 सितंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है. जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे देर न करें और शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड करेगा

CAT 2025 का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड द्वारा किया जा रहा है. इस वर्ष परीक्षा के संयोजक प्रोफेसर पी. एन. राम कुमार होंगे. आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हुई थी और अब यह समाप्ति की ओर है. परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर होगा.

परीक्षा शहर का चयन कैसे होगा?

रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार पांच परीक्षा शहर चुनने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद उन्हीं शहरों में से किसी एक को परीक्षा केंद्र के रूप में आवंटित किया जाएगा. यदि पसंदीदा शहर उपलब्ध नहीं होता है, तो पास का शहर आवंटित किया जाएगा.

CAT 2025 एप्लीकेशन फीस

  • एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए :1300 रुपए
  • अन्य सभी श्रेणियों के लिए :2600 रुपए
    आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक (एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए 45%) होना आवश्यक है.

CAT 2025 परीक्षा पैटर्न और शहर

इस बार CAT परीक्षा देशभर के लगभग 170 शहरों में होगी. परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और हॉल टिकट के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

CAT 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
  • CAT 2025 रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • श्रेणी के अनुसार फीस जमा करें.
  • आवेदन पत्र सबमिट कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.

IIM में प्रवेश की प्रक्रिया

CAT स्कोर IIM प्रवेश की पहली सीढ़ी है. इसके बाद प्रत्येक IIM अपने अलग-अलग मानदंड अपनाता है. शैक्षणिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव और विविधता कारकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है. IIM अहमदाबाद, बैंगलोर और कलकत्ता जैसे पुराने IIM अक्सर CAT स्कोर को अधिक महत्व देते हैं. अंतिम चयन के लिए इंटरव्यू और अन्य चरण भी पूरे करने होते हैं.

यह भी पढ़ें: Hindi Diwas Special: हिंदी में बनाना चाहते हैं करियर? ये 5 कोर्स दिलाएंगे गारंटीड नौकरी