BSEB STET आवेदन को मिले बस 8 दिन, लिंक एक्टिव, फॉर्म में न करें ये 7 गलतियां
BSEB STET 2025: बिहार में एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी के लिए आवेदन लिंक एक्टिवेट हो गया है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bsebstet.org पर जाना होगा. इस वजह से फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही भरना बहुत जरूरी है.
BSEB STET 2025: बिहार में एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से एसटीईटी के लिए आवेदन लिंक एक्टिवेट हो गया है. इस साल के कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर ही आवेदन करना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म जमा करने से पहले सभी जानकारी दोबारा जांच लें ताकि कोई गलती न हो.
BSEB STET 2025: फॉर्म में न करें ये गलतियां
नाम की स्पेलिंग- फॉर्म भरते हुए नाम की स्पेलिंग दस्तावेज से मैच करनी चाहिए. किसी भी तरह की गलती एडमिट कार्ड या भविष्य में प्रोसेस में दिक्कत कर सकती है.
DOB गलत डालना- जन्मतिथि आधिकारिक दस्तावेज से सही-सही भरें. गलत DOB से एडमिट कार्ड और भविष्य की प्रक्रिया में दिक्कत होगी.
एजुकेशनल डिटेल्स गलत देना- फॉर्म भरते समय अपनी शैक्षणिक योग्यता और अंक सही दर्ज करें. गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो सकता है या भविष्य में भर्ती प्रक्रिया में दिक्कत आ सकती है.
गलत विकल्प चुनना- गलत कैटेगरी चुनने पर रिजर्वेशन का फायदा नहीं मिलेगा और आवेदन भी अस्वीकृत हो सकता है. इसके अलावा कैटेगरी चयन सही करना बेहद जरूरी है.
फोटो धुंधली अपलोड करना- पासपोर्ट साइज फोटो हाल ही में खिंची हुई, साफ और निर्धारित फॉर्मेट में होनी चाहिए.
सिग्नेचर सही फॉर्मेट में अपलोड- साफ और सही आकार का हस्ताक्षर अपलोड करें. गलत साइज या स्टाइल वाला सिग्नेचर स्वीकार नहीं होगा.
गलत ईमेल या मोबाइल नंबर देना- एक्टिव और सही ईमेल और मोबाइल डालें. इन्हीं पर OTP और एडमिट कार्ड जैसी जरूरी अपडेट्स मिलती हैं.
BSEB STET 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को ऊपर दी गई सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई भी गलती न हो और परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो. सही जानकारी देने से न केवल आवेदन सुरक्षित रहेगा बल्कि भविष्य में शिक्षक भर्ती में भी आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन आज से, वेबसाइट bsebstet.org पर भरें फॉर्म
