अब नहीं कर पाएंगे चोरी और नकल, बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए बनाए 10 हाईटेक केंद्र 

BSEB Board Exam: इस बार बिहार बोर्ड ने परीक्षा और नकल जैसी चुनौतियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बिहार बोर्ड ने राज्य में नौ प्रमंडल तैयार किया है. इन सभी को आदर्श परीक्षा केंद्र के रूप में बनाया जा रहा है. इस बार की बोर्ड परीक्षा कड़ी निगरानी के साथ ली जाएगी.

By Shambhavi Shivani | September 29, 2025 7:44 AM

BSEB Board Exam: बिहार बोर्ड देने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने परीक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने, नकल और चोरी से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है. बोर्ड ने राज्य के नौ शहरों में पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 हाईटेक परीक्षा केंद्र बनाए हैं.

बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने बिहार में परीक्षा के लिए नौ प्रमंडल तैयार किया है. बोर्ड ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र आदर्श परीक्षा केंद्र हैं. इन नौ प्रमंडल में में नीचे दिए गए शहर शामिल हैं- 

  • पटना-1168
  • गया-1168
  • दरभंगा-1168
  • मुजफ्फरपुर-1168
  • भागलपुर- -1168
  • मुंगेर- 620 
  • सहरसा- 620
  • छपरा- 692
  • पूर्णिया- 640
  • बापूपरीक्षा परिसर पटना- 2890 

तकनीक की मदद से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी

बोर्ड परीक्षा के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उन पर परीक्षा दोनों मोड में हो सकती हैं यानी कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और पारंपरिक पेपर आधारित. बोर्ड का कहना है कि इन केंद्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया गया है. पिछले कई सालों से बोर्ड परीक्षा में नकल और चोरी जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसे लेकर अब बोर्ड परीक्षा व्यवस्था में बदलाव करने को लेकर ठोस कदम उठाए हैं. बोर्ड बीते एख दो सालों से तकनीक की मदद से परीक्षा आयोजित करा रही है.

यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, IB ने निकाली भर्ती, आज ही करें Apply