10वीं परीक्षा के लिए अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, बिहार बोर्ड ने बढ़ाई लास्ट डेट
BSEB 10th Registration 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है. अब छात्रों के पास एक और मौका है. वे आराम से फॉर्म भर सकते हैं. बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
BSEB 10th Registration 2025: बिहार बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है. ऐसे छात्र जो कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास अब एक और मौका है. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है.
BSEB 10th Registration 2025: स्कूल प्रिंसिपल की जिम्मेदारी
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल को सलाह दी गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करें. रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल की है. बच्चों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंसिपल ही भरेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
BSEB 10th Registration 2025: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यालयों को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा: biharboardonline.org या secondary.biharboardonline.com. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विद्यालय प्रधानाध्यापक ही पूरी करेंगे और उन्हें इस काम की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Bihar Board Help Line Number: हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
यदि किसी छात्र को 2026 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो वे BSEB द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर है, 0612-2232074.
यह भी पढ़ें- Teachers Day Essay in Hindi: शिक्षक दिवस पर लिखें छोटा निबंध, शामिल करें ये Points, क्लास में बजेंगी आपके लिए तालियां
