BPSC 71th CCE: सिंतबर को होगी BPSC परीक्षा, इस वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड
BPSC 71th CCE Admit Card Update: कुछ समय से सोशल मीडिया पर परीक्षा के रद्द होने की अफवाह फैल रही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा. जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
BPSC 71th CCE Admit Card Update: बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा. आयोग की ओर से इसकी जानकारी दी गई. ऐसे में अब कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है. आइए, जानते हैं एडमिट कार्ड कहां जारी होंगे और इन्हें कैसे डाउनलोड करना है.
BPSC 71th CCE Exam: रद्द नहीं हुई है परीक्षा
कुछ समय से सोशल मीडिया पर परीक्षा के रद्द होने की अफवाह फैल रही है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आयोग ने इन दावों को झूठा साबित किया है. बीपीएससी संबंधित कोई भी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से हासिल करें.
BPSC 71th CCE Exam Date: कब होगी परीक्षा?
बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को होगा. परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी. वहीं जल्द ही परीक्षा को लेकर अन्य जानकारी जैसे कि एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप जारी किया जाएगा.
BPSC 71th CCE Exam Pattern: देखें परीक्षा का पैटर्न
बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता (CCE) प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र का मुख्य फोकस सामान्य अध्ययन होगा, जिसमें भारतीय इतिहास, संविधान, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान, करंट अफेयर्स और बिहार से जुड़े विशेष विषय शामिल रहेंगे. खास बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी. इसके जरिए उम्मीदवारों की सामान्य जानकारी, समसामयिक घटनाओं की समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता का आकलन किया जाएगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा में प्राप्त अंक केवल अगले चरण में चयन के लिए होंगे, इन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा.
BPSC 71th CCE Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड करें-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें
- “BPSC 71st CCE Prelims Admit Card 2025” से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन करें और अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/यूजर नेम और पासवर्ड या जन्मतिथि भरें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- 10 सितंबर को बिहार में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा, सेंटर पर ले जा सकते हैं 3 बुक
