बिहार स्वास्थ्य विभाग में एएनएम भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 OUT: बिहार में नर्स मिडवाइफरी भर्ती में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. बिहार में स्वास्थ्य विभाग में एएनएस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | December 11, 2025 3:52 PM

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 OUT: बिहार में नर्स मिडवाइफरी यानी ANM बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने ANM भर्ती 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था, वे अब अपना एडमिट कार्ड (Download Bihar SHS ANM Admit Card 2025) डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तारीखें भी घोषित की जा चुकी हैं, इसलिए समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना जरूरी है.

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत राज्य के स्वास्थ्य विभाग में ANM भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी. उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 28 अगस्त 2025 तक का समय दिया गया था. इस बार बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया था क्योंकि यह भर्ती कुल 5006 पदों पर निकली है, जो बिहार में हेल्थ सेक्टर के लिए एक बड़ी वैकेंसी मानी जा रही है.

Bihar SHS ANM Vacancy Details: कितने पद पर भर्तियां?

इस भर्ती अभियान में कुल 5006 पदों को भरा जाएगा. ये सभी पद नर्स मिडवाइफरी यानी ANM की भूमिका के लिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मेडिकल केंद्रों और अस्पतालों में की जाएगी. बड़ी संख्या में रिक्तियों के कारण चयन की संभावना भी अधिक रहती है, इसलिए उम्मीदवारों को परीक्षा अच्छे से तैयार करनी चाहिए.

Bihar SHS ANM Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ANM Admit Card 2025 लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें.
  • लॉगइन करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें और A4 साइज में प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें.
  • परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं.

Bihar SHS ANM Exam Date: कब होगी परीक्षा?

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ANM भर्ती परीक्षा का आयोजन 17, 18 और 19 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा की तारीखें नजदीक हैं, इसलिए उम्मीदवारों को अब तैयारी और तेज कर देनी चाहिए. परीक्षा सेंटर, शिफ्ट और समय की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में 1032 GD Constable की भर्ती, CISF में सबसे ज्यादा पद