Bihar Sarkari Naukri Exam Tips: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी चाहिए? जान लें ये आसान टिप्स

Bihar Sarkari Naukri Exam Tips : बिहार में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित किसी परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं तो नियमित पढ़ाई, सही रणनीति, लगातार प्रैक्टिस, और रिवीजन जरूरी है. आइए, जानते हैं कि सरकारी नौकरी में सफल होने के लिए तैयारी कैसे करें.

By Smita Dey | December 27, 2025 5:10 PM

Bihar Sarkari Naukri Exam Tips: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए समय-समय पर परीक्षा आयोजित करता रहता है. इन एग्जाम के जरिए लाखों युवाओ को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलता है. बढ़ती कंपटीशन के कारण एग्जाम पास करना आसान नहीं है, लेकिन सही स्ट्रैटिजी, सिलेबस की समझ और लगातार प्रैक्टिस से इस फील्ड में सफलता हासिल की जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार की सरकारी नौकरी (Bihar Sarkari Naukri Exam Tips) के लिए कैसे तैयारी करें.

Bihar Sarkari Naukri Exam Tips: सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें

बिहार सरकार की अधिकतर भर्ती परीक्षा दो फेज में होती है. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में कुल सवाल 150 होते हैं, जो MCQ बेस्ड रहते हैं. इसमें जनरल स्टडीज, मैथ्स, साइंस और रीजनिंग जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है. मुख्य परीक्षा (Mains) में 2 पेपर होते हैं . पेपर 1 में सामान्य हिन्दी और पेपर 2 में मैथ्स, साइंस और जनरल स्टडीज से सवाल रहते हैं. ऐसे में पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जान लें और फिर तैयारी शुरू करें.

NCERT और लुसेंट किताबों से पढ़ाई करें

Bihar Sarkari Naukri के लिए क्लास 6-10 की एनसीईआरटी और लुसेंट GK सबसे महत्वपूर्ण होता है. मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और जनरल स्टडीज की अच्छी समझ इन किताबों से विकसित होती है.

Mock Test and Revision: मॉक टेस्ट और रिवीजन

पुराने क्वेश्चन और मॉक टेस्ट के रिवीजन करने से पैटर्न समझ में आते हैं और टाइम मैनेजमेंट में भी सुधार आता है. मॉक टेस्ट देने से कमजोर सब्जेक्ट्स ठीक होने लगते हैं. जितना अधिक प्रैक्टिस और रिवीजन करेंगे , उतना बेहतर रिजल्ट मिलेगा. मॉक टेस्ट और रिवीजन Bihar Sarkari Naukri के लिए सबसे अच्छा और सही रास्ता है.

Bihar Sarkari Naukri Exam Tips: सही रणनीति है जरूरी

एग्जाम पास करने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. इसके सिलेबस और पैटर्न को समझना चाहिए. स्टूडेंट्स को रोज 5-6 घंटे नियमित पढ़ना चाहिए. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए छात्र घर बैठे भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : BBA या BCom 12वीं के बाद करियर के लिए कौन सा कोर्स है ज्यादा फायदेमंद?