बिहार पुलिस कांस्टेबल PET का शेड्यूल जारी, देखें 19838 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट की डेट
Bihar Police Constable PET Schedule 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की तरफ से कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल जारी हो गया है. फिजिकल टेस्ट का आयोजन 15 दिसंबर 2025 से होगा.
Bihar Police Constable PET Schedule 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल यानी CSBC ने कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए फिजिकल इफिशिएंसी टेस्ट (PET) का शेड्यूल (Bihar Police Constable PET Schedule) जारी कर दिया है. अब सभी योग्य कैंडिडेट्स अपना PET डेट, टाइम और वेन्यू ऑनलाइन देख सकते हैं. बोर्ड की तरफ से यह जानकारी जारी होते ही उम्मीदवारों में राहत की लहर दौड़ गई है, क्योंकि लंबे समय से फिजिकल टेस्ट की घोषणा का इंतजार हो रहा था.
इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 अप्रैल 2025 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल नीचे बताए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं.
Bihar Police Constable PET Schedule ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in खोलें.
- होमपेज पर ‘Bihar Police’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब PET Schedule/Admit Card लिंक पर जाएं.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
- PET डेट, टाइम और वेन्यू स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Bihar Police Constable PET Schedule PDF यहां चेक करें.
Bihar Police Constable PET Center: कहां होगा फिजिकल टेस्ट
अगर कोई उम्मीदवार किसी कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह ऑफलाइन भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकता है. इसके लिए उसे 12 और 13 दिसंबर 2025 को पटना स्थित केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट) जाना होगा. कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच जाकर एडमिट कार्ड लिया जा सकता है.
कांस्टेबल भर्ती में PET सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है. इसमें दौड़, हाई जंप और शॉट पुट जैसे परीक्षण होते हैं. यही तय करता है कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से इस नौकरी के लिए योग्य है या नहीं. PET में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को अभी से अपनी फिटनेस पर फोकस करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: जूनियर इंजीनियर के लिए रेलवे की Jobs, यहां देखें योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस
