ATMA Admit Card 2024 Out: एटीएमए एडमिट कार्ड जारी,25 मई को होगी परीक्षा

ATMA Admit Card 2024 : एम्स ने एटीएमए एडमिट कार्ड 2024 आज 21 मई को जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com से डाउनलोड कर सकते है.

By Pranav Aditya | May 22, 2024 4:33 PM

ATMA Admit Card 2024 :एटीएमए परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी. एआईएमएस ने आज 22 मई 2024 को एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन ( एटीएमए) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.आधिकारिक वेबसाइट- atmaaims.com पर आज सुबह 10:00 एडमिट कार्ड विंडो खोल दी गई. ऐसे उम्मीदवार जो 25 मई एटीएमए परीक्षा 2024 में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, उन्हें परीक्षा में उपस्तिथि दर्ज करने के के लिए अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड करना होगा और प्रिंटआउट लेना जरुरी होगा.

ATMA Admit Card 2024

आज, 21 मई, 2024 को एम्स टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (टीएमए) एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है.ऐसे छात्र जो एटीएमए परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com से अपने एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read : IB में निकली ग्रुप B और C के लिए नियुक्ति, जानें कैसे करें आवेदन

Also Read : RBSE Class 8 Result 2024 ऐसे कर सकेंगे चेक, जल्द आएगा परिणाम

कैंडिडेट्स को अपने एटीएमए एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करने के लिए पर्सनल पहचान संख्या (पीआईडी) और पासवर्ड सहित वैलिड लॉगिन डीटेल्स दर्ज करना होगा. छात्र ध्यानपुर्वक अपने एडमिट कार्ड में दिए दिशा निर्देश,एग्जाम सेंटर और परीक्षा के दिन पालन किए विशेष तौर पर पालन किए जानेवाले दिशा निर्देशों को देखे. इस वर्ष एटीएमए परीक्षा के दो और सत्र – 23 जून और 21 जुलाई 2024 को भी आयोजित होना है.

ATMA Admit Card 2024 : एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

●आधिकारिक वेबसाइट- atmaaiims.com को ओपन करे

●कैंडिडेट लॉगिन पेज को ओपन करे

●पीआईडी और पासवर्ड के साथ वैलिड लॉगिन डीटेल्स दर्ज करें

●सबमिट पर क्लिक करें

●25 मई होने वाली परीक्षा के लिए एटीएमए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा

●एडमिट कार्ड में दिए डिटेल्स को ध्यान से देखे और उसकी जांच करे,एडमिट कार्ड में किसी भी तरीके की गलती होने पर संबंधित प्राधिकारी से संपर्क कर उन्हें सूचित करे

●पीडीएफ डाउनलोड करें और उसकी प्रिंटआउट निकाल ले,ये प्रिंटाउट आपको परीक्षा हॉल में ले जाना आवश्यक होगा.

ATMA Admit Card 2024 : परीक्षा से संबधित महत्वपूर्ण तिथि और समय
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – मई 21 2024, समय-10 बजे
एटीएमए एग्जाम की तिथि – 25 मई 2024, समय-9 से 12 तक
एटीएमए रिजल्ट – 30 मई 2024

Also Read : NEET UG ANSWER KEY 2024: जल्द जारी होगा नीट यूजी आंसर की

Next Article

Exit mobile version