AIBE 20 Registration 2025: लॉ ग्रेजुएट्स के लिए AIBE 20 रजिस्ट्रेशन पर ये है अपडेट, यहां देखें Apply का तरीका

AIBE 20 Registration 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) जल्द ही AIBE 20 Registration 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. लॉ ग्रेजुएट्स जो भारत में कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. नोटिफिकेशन में पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि और सिलेबस की पूरी जानकारी दी जाएगी.

By Shubham | September 26, 2025 6:28 PM

AIBE 20 Registration 2025: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) जल्द ही AIBE 20 (ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन) 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने वाली है. यह परीक्षा उन सभी लॉ ग्रेजुएट्स के लिए अनिवार्य है जो भारत में न्यायालयों में अभ्यास करना चाहते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर पूरी जानकारी देख सकते हैं. यहां आप AIBE 20 Registration 2025 के बारे में डिटेल देखें.

AIBE 20 Registration 2025 क्या है?

ऑल इंडिया बार एग्ज़ामिनेशन (AIBE) लॉ ग्रेजुएट्स के लिए प्रमाणपत्र पाने का मुख्य जरिया है. इस परीक्षा को पास किए बिना उम्मीदवार भारत में वकील के रूप में कोर्ट में पेश नहीं हो सकते. आने वाली AIBE 20 परीक्षा में उम्मीदवारों के कानून के ज्ञान और पेशेवर आचरण की क्षमता की जांच की जाएगी.

AIBE 20 Registration 2025 के लिए योग्यता

AIBE 20 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ये योग्यता होनी जरूरी है-

  • कानून की डिग्री (LLB) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से.
  • अपने संबंधित स्टेट बार काउंसिल में नामांकन किया होना चाहिए.
  • परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.

AIBE 20 Registration 2025: AIBE 20 परीक्षा तिथि

परीक्षा संभवतः दिसंबर 2025 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है. अनुमानित तिथियां 21 या 22 दिसंबर 2025 हो सकती हैं. हालांकि परीक्षा के बारे में डिटेल आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं.

AIBE 20 ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कैसे करें?

जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स का पालन करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘AIBE 20 Notification 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • नोटिफिकेशन PDF फॉर्मेट में खुलेगा.
  • अब निर्देश, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और रजिस्ट्रेशन डिटेल ध्यान से पढ़ें और डाउनलोड कर लें.

AIBE 20 Registration 2025: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और डिटेल

नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए पूरी जानकारी दी जाएगी:

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • आवेदन शुल्क और भुगतान के तरीके
  • परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न
  • महत्वपूर्ण तिथियां और डेडलाइन.

इसे भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Result 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, आगे का ऐसा है प्रोसेस

यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Result 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी, PET के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट देखें PDF