DSSSB Tier 2 Exam Schedule: जारी हुआ DSSSB Tier 2 परीक्षा 2024 शेड्यूल
DSSSB TIER 2 ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से परिक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है.अधिक जानकारी देखें डिटेल्स.
By Pushpanjali | November 24, 2024 10:45 PM
DSSSB Tier 2 Exam Schedule: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने दिल्ली की अदालतों में 990 रिक्तियों को भरने की घोषणा करते हुए 2024 के लिए निर्धारित टियर 2 परीक्षाओं के कार्यक्रम का खुलासा किया है। आज, 16 मई को, बोर्ड ने औपचारिक रूप से व्यक्तिगत सहायकों, वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायकों और कनिष्ठ न्यायिक सहायकों सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी है. DSSSB Tier 2 परिक्षा एडमिट कार्ड 2024 का आना अभी बाकी है.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे पंजीयन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.परिक्षा के दिन एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज़ है,उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से DSSSB टियर 2 परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं.
भर्ती अभियान उपरोक्त 990 रिक्तियों को भरने पर केंद्रित है। 1 और 2 जून 2024 को निर्धारित, DSSSB टियर 2 परीक्षा दिल्ली शहर भर में फैले अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां दी गई आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
DSSSB Tier 2 Exam Schedule:एक्जाम शेड्यूल
डीएसएसएसबी टियर 2 परीक्षा दो शिफ्टोम में आयोजित की जाएगी, सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक. एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.आगे की जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहें.