CSBS recruitment : बारहवीं पास के लिए सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका, कक्षपाल समेत 4128 पदों पर होगी भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं से केंद्रीय चयन पर्षद, बिहार ने 4128 पदों पर आवेदन मांगे हैं. यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, कक्षपाल और चलंत दस्ता सिपाही के पदों के लिए की जा रही है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | October 9, 2025 12:52 PM

CSBS recruitment : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से कक्षपाल, मद्य निषेध सिपाही एवं चलंत दस्ता सिपाही के कुल 4128 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 4128

कक्षपाल 2417
मद्य निषेध सिपाही 1603
चलंत दस्ता सिपाही 108

आवश्यक योग्यता

कक्षपाल पद के लिए किसी भी राज्य शासन केंद्रीय शासन द्वारा मान्यताप्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले आवेदन के पात्र हैं.

मद्य निषेध सिपाही एवं चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए इंटरमीडिएट पास होने के साथ बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या फिर आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त समकक्ष शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें : IIT Madras EMBA : आईआईटी मद्रास ने वर्किंग प्रोफेशनल्स से एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए मांगे आवेदन

आयु सीमा

मद्य निषेध सिपाही एवं चलंत दस्ता सिपाही पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष, कक्षपाल के लिए 18 से 23 वर्ष निर्धारित है. आयु सीमा में छूट केवल बिहार राज्य के स्थायी निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रदान की जायेगी. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.

चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 5 नवंबर, 2025.
आवेदन शुल्क : अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
विवरण देखें : https://csbc.bihar.gov.in/Advt/Advt-03-2025-Prohibition-Jail%20Warder-Mobile%20Squad-Constables.pdf