कंप्यूटर साइंस नहीं, ये BTech ब्रांच बनेगी फ्यूचर की पहली पसंद

Top BTech Branch: बदलते टेक्नोलॉजी ट्रेंड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग कोर्स का क्रेज बढ़ रहा है. इन कोर्सेज में फ्यूचर भी अच्छा है. अगर आप फ्यूचर ग्रोथ, बेहतर सैलरी और ग्लोबल अवसर चाहते हैं, तो BTech in Artificial Intelligence & Machine Learning एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि AI & ML कोर्स क्या है.

Top BTech Branch : आज का इंजीनियरिंग ट्रेंड सिर्फ कंप्यूटर साइंस तक सीमित नहीं रहा. टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रहा है और कंपनियों को ऐसे इंजीनियर चाहिए जो सोचने वाली मशीनें और स्मार्ट सीस्टम बना सकें. 2026 में अब ट्रेंड चेंज हो रहा हैऔर इन्हीं जरूरतों ने BTech in आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग (AI & ML) को फ्यूचर की सबसे पसंदीदा ब्रांच (Top BTech Branch) बना दिया है. अब स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस नहीं, AI एंड ML ब्रांच को पसंद कर रही है. यही वजह है कि यह ब्रांच अब तेजी से उभर रहा है. आइए जानते हैं कि AI एंड ML (Top BTech Branch) क्या है और इस ब्रांच के क्या करियर स्कोप है.

Top BTech Branch : AI & ML क्या है ?

इस ब्रांच में स्टूडेंट्स सीखते हैं कि कैसे मशीनें खुद सिख सकती है, डीसीजन ले सकती है और इंसानों की तरह काम कर सकती है. AI & ML आज सिर्फ आईटी या सॉफ्टवेयर तक सीमित नहीं है, यह हेल्थकेयर, फाइनेंस, रोबोटिक्स, ऑटोमोबाइल और स्पेस टेक जैसे हर सेक्टर में यूज हो रहे हैं. BTech AI & ML ब्रांच में प्रोग्रामिंग (Python, R, Java), डेटा साइंस एंड बिग डेटा, Machine Learning Algorithms, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), Deep Learning & Neural Networks और Cloud + AI Tools जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं.

AI & ML Career : करियर ऑप्शन

AI & ML सिर्फ एक ब्रांच नहीं, बल्कि सबसे तेजी से बढ़ने वाला करियर सेक्टर बन चुका है. हर इंडस्ट्री में स्मार्ट सिस्टम और ऑटोमेशन की जरूरत बढ़ने से AI एंड ML इंजीनियरों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. BTech AI & ML करने के बाद AI इंजीनियर, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, AI रिसर्चर और रोबोटिक्स इंजीनियर जैसे कई करियर के ऑप्शन होते हैं. AI एंड ML (Top BTech Branch) में करियर केवल आज नहीं, बल्कि आने वाले 15-20 साल तक सेफ और ग्रोथ-ओरिएंटेड है.

AI & ML ब्रांच में बेहतर प्लेसमेंट

आज के समय में AI & ML की डिग्री से ज्यादा इम्पॉर्टेंट प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हो गया है. टॉप कंपनीज सिर्फ मार्क्स नहीं, बल्कि यह देखती है कि स्टूडेंट्स ने रियल-वर्ड प्रोजेक्ट्स और इंटर्नशिप किया है या नहीं. इंटर्नशिप से स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री का रियल एक्सपोजर मिलता है और लाइव AI प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका भी मिलता है. इसी वजह से AI एंड ML में इंटर्नशिप को करियर का सबसे मजबूत पिलर माना जाता है. IITs, NITs और टॉप कॉलेजों में इस ब्रांच से Google, Microsoft, Amazon, Meta और Apple जैसे कंपनियां हायरिंग करती है.

यह भी पढ़ें : नए साल में बदलेगा इंजीनियरिंग ट्रेंड, CS-ECE नहीं अब Mechanical Engineering सबसे आगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Smita Dey

स्मिता दे प्रभात खबर में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर पर काम कर रही हैं. बुक्स पढ़ना, डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली स्मिता युवाओं को बेहतर करियर गाइड करना और नौकरी के लिए प्रोत्साहित करना पसंद करती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >