NIT कुरुक्षेत्र से पढ़ाई करके Deepali ने भरी हौसलों की उड़ान, Google में कमा रहीं लाखों

Success Story: दीपाली झा ने एनआईटी से बीटेक किया और अपने स्किल्स को लगातार बढ़ाती रहीं. यही कारण है कि उन्हें कई सारे ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला. दीपाली अभी गूगल में काम कर रही हैं. आइए, जानते हैं उनका सफर कैसा रहा.

By Shambhavi Shivani | August 24, 2025 5:25 PM

Success Story: हर किसी का सपना होता है कि वह टॉप कंपनी में नौकरी हासिल कर ले. लेकिन यह सपना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. हर कदम पर मेहनत और लगातार सीखते रहने की आदत ही किसी को सफलता तक पहुंचाती है. ऐसा ही सफर तय किया है दीपाली झा ने. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

Success Story: एनआईटी से की है पढ़ाई

दीपाली बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई पटना के प्रकृतिक स्कूल से की है. इसके बाद वे बीटेक की पढ़ाई के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र (NIT Kurukshetra) हरियाणा गईं. यहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ दीपाली ने अपनी स्किल्स बढ़ाने पर भी फोकस किया. स्किल्स के दम पर दीपाली ने Google में काम करने का मौका पाया. इससे पहले वह Amazon में SDE Intern रह चुकी हैं. 

Success Story: इन तीन जगहों पर कर चुकी हैं इंटर्नशिप 

  • गूगल में इंटर्नशिप 
  • Amazon में SDE Intern रह चुकी हैं 
  • American Express (Amex) में भी इंटर्नशिप किया 

Success Story: सोशल मीडिया पर हैं सक्रिय

दीपाली न सिर्फ अपने अनुभव को निखारने पर ध्यान देती हैं बल्कि जहां-जहां काम किया वहां से कॉरपोरेट कल्चर को भी समझने की कोशिश की. वे सोशल मीडिया विशेषकर लिंक्डइन पर काफी सक्रिय हैं. वे अपने अनुभवों को लिंक्डइन पर साझा करती रहती हैं. उनके सभी पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं. जब उन्होंने Amazon में इंटर्नशिप पूरी की थी तब भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं जब उनकी नौकरी गूगल में लगी तब भी उन्होंने पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा था, “सच्चे दिल से आभारी हूं यह बताते हुए कि मैंने इस हफ्ते बेंगलुरु में Google जॉइन किया है! नई शुरुआत और आगे आने वाले शानदार अवसरों के लिए तैयार हूं.” 

Nit कुरुक्षेत्र से पढ़ाई करके deepali ने भरी हौसलों की उड़ान, google में कमा रहीं लाखों 2

Success Story: टेक की दुनिया में करियर बनाने वालों के लिए प्रेरणा

दीपाली झा का यह सफर इस बात का सबूत है कि लगातार मेहनत और मौके का सही इस्तेमाल किसी भी स्टूडेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. उनकी कहानी हजारों छात्रों को प्रेरित करती है कि अगर जज्बा और धैर्य हो, तो सपनों को हकीकत बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- JEE Success Story: रोने पर मजबूर कर देगी इस लड़के की कहानी, गरीबी और मां की गंभीर बीमारी के बीच हासिल की सफलता