सरकारी नौकरी की करें तैयारी, ये प्रोफेशनल कोर्स बना सकते हैं शानदार करियर
Sarkari Naukri: सरकारी जॉब के लिए अच्छे प्रोफेशनल कोर्स का सिलेक्शन करना सबसे ज्यादा जरूरी है. 12वीं के बाद जो छात्र सरकारी विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं वो डिग्री या डिप्लोमा का चुनाव सोच समझकर करें. इसके लिए कुछ जरूरी कोर्स के बारे में यहां बताया गया है.
Sarkari Naukri: भारत में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) को सुरक्षित भविष्य और सम्मान से जोड़कर देखा जाता है. यही कारण है कि युवा शिक्षण से लेकर अलग-अलग सरकारी सेवा जैसे कि रेलवे, बैंकिंग और प्रशासनिक सेवा में नौकरी पाने की तैयारी करते हैं. ऐसे में सही प्रोफेशनल कोर्स स्टूडेंट्स को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए तैयार करता है. ये कोर्स न सिर्फ जरूरी ज्ञान देते हैं, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होने की संभावना भी बढ़ाते हैं. यही कारण है कि आज के समय में सरकारी नौकरी के लिए प्रोफेशनल कोर्स का महत्व तेजी से आगे बढ़ रहा है. आइए जानते हैं इन कोर्सेज के बारे में.
CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्टस)
NIELIT द्वारा संचालित यह कोर्स कई स्टेट लेवल नौकरियों जैसे UPSSSC, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल आदि के लिए अनिवार्य है. सरकारी ऑफिस में इन कोर्सेज को करने वाले कैंडिडेट्स की काफी मांग रहती है. इस कोर्स में विंडोज, एमएस ऑफिस (word, excel, ppt) इंटरनेट जैसे टॉपिक्स के बारे में बताया जाता है.
ADCA (Advanced Diploma in Computer Applications)
यह कंप्यूटर के क्षेत्र में एक डिप्लोमा कोर्स है जो कि एक 1 साल की अवधि का होता है. यह डिप्लोमा प्रोग्राम प्रशासनिक पोस्ट के लिए बहुत उपयोगी है. इसमें सॉफ्टवेयर (एमएस ऑफिस, Tally), प्रोग्रामिंग, इंटरनेट और डेटाबेस मैनेजमेंट के बारे में सिखाया जाता है. इसे कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा चलाया जाता है.
OA लेवल सर्टिपिकेट (NIELIT)
उच्च स्तर की सरकारी नौकरियों जैसे कि RO, ARO अधिकारी में इस सर्टिफिकेट को प्राथमिकता दी जाती है. O लेवल और A लेवल कंप्यूटर के प्रोफेशनल कोर्स है, जो NIELIT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा चलाया जाता है. यह इंस्टीट्यूट भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) के अंडर आती है.
डेटा एंट्री और टाइपिंग
हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग की नॉलेज एसएससी, रेलवे और बैंकिंग की कई पोस्ट के लिए जरूरी स्किल है. डिजिटल दौर में डेटा एंट्री और टाइपिंग सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जरूरी बन चुकी है. आज लगभग हर सरकारी ऑफिस और विभाग में कंप्यूटर पर काम किया जाता है. इसी वजह से डेटा एंट्री और टाइपिंग कोर्स सरकारी नौकरी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी माना जाता है.
टेक्निकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज (Technical and Engineering Courses)
ITI (इन्डस्ट्रीयल ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट) एक व्यावसायिक कोर्स है, जो युवाओं को कम समय में रोजगार के लिए तैयार करता है. यह कोर्स खास तौर पर 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए उपयोगी होता है, जो जल्दी सरकारी या टेक्नोलॉजी के सेक्टर में नौकरी पाना चाहते हैं. इस कोर्स से रेलवे (ALP and Technician), रक्षा संस्थानों (DRDO, ISRO) में जल्दी नौकरी पाने का सबसे अच्छा रास्ता है .
Sarkari Naukri: पॉलीटेक्निक डिप्लोमा से सरकारी नौकरी
पॉलीटेक्निक डिप्लोमा एक टेक्नॉलोजी की पढ़ाई है, जिसे 10वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है. यह कोर्स स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग और टेक्नॉलोजी के फील्ड में प्रैक्टिकल स्किल्स की नॉलेज प्रदान करता है. जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों के लिए 3 साल का डिप्लोमा करना अनिवार्य होता है.
BTech (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकनिकल)
BTech एक प्रोफेशनल कोर्स है, जिसे 12वीं के बाद किया जाता है. इस कोर्स से स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलता है. सरकारी क्षेत्र में BTech स्टूडेंट्स के लिए PSU, रेलवे, डिफेंस, एसएससी और स्टेट के टेक्नोलॉजी सेक्टर में बड़ी संख्या में अवसर (Sarkari Naukri) उपलब्ध होते हैं.
बैंकिंग और फाइनेंस (Banking and Finance)
डिप्लोमा इन बैंकिंग एण्ड फाइनेंस यह एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो बैंकिंग, फाइनेंस और बीमा क्षेत्र में नॉलेज देता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है, जो बैंकिंग और फाइनेंस के सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं. सरकारी बैंकों में PO, क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट और अन्य पदों की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कोर्स बहुत मददगार होता है.
CA, CS, CFA
CA (चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट), CS( कंपनी सेक्रेटरी), CFA(चार्टर्ड फाइनेंशियल ऐनलिस्ट) देश के सबसे अच्छे फाइनेंस और कॉमर्स के लिए प्रोफेशनल कोर्स हैं. सरकारी क्षेत्र में CA और CS प्रोफेशनल्स की जरूरत इनकम टैक्स विभाग, फाइनेंस मिनिस्ट्री, सरकारी बैंक और PSU में होता है. आरबीआई ग्रेड बी, सेबी और फाइनेंस मिनिस्ट्री में हाई पोस्ट के लिए यह कोर्स बहुत इम्पॉर्टेन्ट माना जाता है.
अन्य विशेष कोर्सेज (Specialized Courses)
BEd ( बैचलर ऑफ एजुकेशन): यह एक प्रोफेशनल कोर्स है, जो शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मदद करता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए जरूरी माना जाता है, जो सरकारी स्कूलों में टीचर बनना चाहते हैं. सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए TGT और PGT जैसे एग्जाम पास करने होते हैं, जिसमें बीएड की योग्यता मांगी जाती है.
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
यह कोर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए अच्छा समझा जाता है. यूपीएससी या स्टेट पीएससी एग्जाम के लिए यह कोर्स आपकी तैयारी को और मजबूत बनाता है. सरकारी जॉब (Sarkari Naukri) के लिए अच्छे प्रोफेशनल कोर्स का सेलेक्शन स्टूडेंट्स को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की राह बनाएं आसान, UPSC, SSC और Banking परीक्षाओं की ऐसे करें तैयारी
