profilePicture

गांव से ग्लोबल तक… बिहार की बेटी को माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज

Microsoft Placement 2025: माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में नौकरी पाना लगभग हर छात्र का सपना होता है. ऐसा ही एक सपना बिहार की बेटी ने भी देखा और इसे पूरा भी कर लिया. बिहार के ही एक साधारण से कॉलेज से निकलकर तनीषा सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट हासिल की है. आइए उनके करियर को करीब से जानते हैं.

By Ravi Mallick | July 15, 2025 12:33 PM
गांव से ग्लोबल तक… बिहार की बेटी को माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज

Microsoft Placement 2025: बिहार की बेटी तनीषा सिंह ने अपनी मेहनत और काबिलियत से माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (SWE) के रूप में जगह बनाई है. IIIT भागलपुर से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही तनीषा की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन हुआ है. उनकी लगन और तकनीकी हुनर युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो दिखाता है कि मेहनत से बड़े से बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है.

Academic Background and Achievements: कहां से की है पढ़ाई?

तनीषा सिंह IIIT भागलपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा हैं और अभी अपने तीसरे वर्ष (pre-final year) में हैं.उन्होंने कई बड़ी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं, Walmart CodeHers 2025 की फाइनलिस्ट बनीं (टॉप 5.57%) और Google Girls Hackathon 2024 की भी फाइनलिस्ट रहीं थी.

Internship in Microsoft : माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप

तनीषा ने हाल ही में Microsoft में SWE Intern के रूप में अपनी इंटर्नशिप शुरू की है. उनके लिंक्डइन पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने Microsoft के माहौल में अच्छे से खुद को ढाल लिया है. तनीषा ने अपने मेंटॉर कुशल प्रसाद, अतुल कुमार कर्ण और मैनेजर नसीर बट्ट से काफी मदद मिली थी. शुरुआती दिनों में वे सिक्योरिटी, ट्रस्ट, डेली टीम स्टैंड-अप मीटिंग्स और Outlook व Teams जैसे टूल्स के जरिए टीम से जुड़ने और काम करने के तरीके सीख रही थीं.

Current Focus and Projects: वर्तमान फोकस और प्रोजेक्ट्स

DEV Community (11 जुलाई 2025) पर उन्होंने अपने डेवलपर जर्नी की शुरुआत शेयर की हैं. उन्होंने कहा की वे Python, Web Development और Data Science सीख रही हैं. साथ ही Tata Forage Virtual Internship में Data Visualization का अनुभव भी लिया है. वो अपना GitHub पोर्टफोलियो और रिज्यूमे भी बना रही हैं.

Professional Network and Recognition: प्रोफेशनल नेटवर्क और पहचान

Tanisha Singh ने अपनी Microsoft Internship की घोषणा LinkedIn पर की हैं की उनकी इस उपलब्धि को IIIT Bhagalpur के Training & Placement Cell ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे उनकी प्रोफेशनल पहचान और नेटवर्क दोनों मजबूत हुए हैं.

Microsoft Placement 2025: अपने माइक्रोसॉफ्ट प्लेसमेंट पर दी जानकारी

Tanisha Singh ने Microsoft SWE Internship की कुछ अनुभव और शुरुआती चुनौतियां बताई हैं. LinkedIn पर अपने ऑफिशियल पोस्ट में तानीषा ने बेहद सजीव तरीके से इंटर्नशिप के अनुभव साझा किए. वे लिखती हैं “सुबह 9 बजे आधी नींद के साथ लेक्चर के लिए दौड़ने से लेकर सुबह 9 बजे कॉफी का पूरा कप लेकर स्टैंड-अप में शामिल होने तक, जीवन बदल गया है, लेकिन सीखने का उत्साह नहीं बदला है.”

इसके अलावा, उन्होंने कंपनी के सिक्योरिटी और ट्रस्ट प्राथमिकताओं, टीम स्टैंड‑अप और Outlook/Teams से जुड़ाव जैसी बातों का जिक्र करते हुए इस नए माहौल में खुद को ढालने की प्रक्रिया का वर्णन किया.

ये भी पढ़ें: Job Placement 2025 IIT से आगे निकला बिहार का ये कॉलेज! हाईएस्ट पैकेज 83 लाख का

रिपोर्ट- श्रेया सलोनी पांडे

Next Article