इस बीटेक कॉलेज के आगे IIT भी फेल! Microsoft ने दिया 45 लाख का Highest Package
MANIT Bhopal Best BTech College: मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल, जिसे NIT भोपाल के नाम से भी जाना जाता है, देश और मध्य प्रदेश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. आइए, जानते हैं कि यहां का प्लेसमेंट कैसा है और यहां किस आधार पर एडमिशन मिलता है.
MANIT Bhopal Best BTech College: मैनेजमेंट, मेडिकल या फिर इंजीनियरिंग की बात हो, मध्य प्रदेश में एक से एक बेहतरीन कॉलेज हैं. 12वीं के बाद अगर आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है तो भोपाल इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. भोपाल स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में गिना जाता है. यहां की रैंकिंग, प्लेसमेंट और पढ़ाई, इस कॉलेज को बीटेक करने वालों की पहली पसंद बनाता है.
MANIT Bhopal NIRF Ranking 2025: देखें भोपाल के इस कॉलेज की रैंकिंग
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल, जिसे NIT भोपाल के नाम से भी जाना जाता है, देश और मध्य प्रदेश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. यहां की रैंकिंग भी अच्छी है. वर्ष 2025 NIRF Ranking के अनुसार, बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज (Best Engineering College) की रैंकिंग में इस कॉलेज को 81वां स्थान प्राप्त है. साथ ही यहां का स्कोर 48.26 है.
MANIT Bhopal Courses: कौन-कौन से कोर्स हैं?
MANIT भोपाल इंजीनियरिंग और टेक्निकल विषय की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. इसकी स्थापना 1960 में की गई थी. यह भारत के टॉप NIT में शामिल है. यहां विभिन्न ब्रांच में बीटेक और एमटेक जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं.
MANIT Bhopal Placement: एनआईटी भोपाल का प्लेसमेंट है शानदार
MANIT Bhopal के इस कॉलेज के प्लेसमेंट की बात करें तो पढ़ाई के साथ-साथ यहां का प्लेसमेंट भी शानदार है. यहां Goldman Sachs, Flipkart, Bajaj, Oracle, Samsung, Amazon, Microsoft, Xiaomi, TCS जैसी बड़ी कंपनी प्लेसमेंट में शामिल होती है. वर्ष 2021-22 के प्लेसमेंट में यहां के कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CS Branch Student) के स्टूडेंट को 45.03 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला था. ये पैकेज Microsoft की ओर से दिया गया.
MANIT Bhopal Admission: कैसे मिलता है एडमिशन?
भोपाल के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाना इतना आसान नहीं है. यहां दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ती है. BTech Courses में प्रवेश के लिए JEE Main के आधार पर होता है. परीक्षा पास करने के बाद JoSAA/CSAB के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं. वहीं MTech में प्रवेश के लिए GATE और CCMT के अनुसार दाखिला मिलता है.
यह भी पढ़ें- कंप्यूटर साइंस हो रहा डाउन, 2026 में छा जाएगा ये BTech ब्रांच, IT सेक्टर में बढ़ी डिमांड
