Network Engineer को मिलती है मोटी सैलरी, जानें कौन सा कोर्स है बेस्ट
Network Engineer: डिजिटल और AI के विस्तार के साथ IT सेक्टर में नेटवर्क इंजीनियर की डिमांड काफी ज्यादा पढ़ गई है. अगर आपकी रुचि कंप्यूटर, नेटवर्क और टेक्नोलॉजी में है, तो नेटवर्क इंजीनियर बनना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन होगा. नेटवर्क इंजीनियर बनते कैसे हैं और इसके लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है इसकी डिटेल्स यहां देख सकते हैं.
Network Engineer Career Option: आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट, मोबाईल नेटवर्क और क्लाउड टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं. हर कंपनी, बैंक, स्कूल और सरकारी संस्थान अपने काम के लिए मजबूत और सेफ कंप्यूटर नेटवर्क पर निर्भर है. ऐसे में Network Engineer की मांग तेजी से बढ़ रही है. आईटी सेक्टर, टेलीकॉम और साइबर सिक्योरिटी जैसे सेक्टर में नेटवर्क इंजीनियर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. आइए जानते हैं कि नेटवर्क इंजीनियर बनने की योग्यता, स्किल्स और करियर के स्कोप क्या-क्या हैं.
Network Engineer कौन होता है ?
नेटवर्क इंजीनियर वह आईटी प्रोफेशनल होता है, जो किसी ऑर्गेनाइजेशन के कंप्यूटर नेटवर्क को डिजाइन, इन्स्टॉल, मैनेज और सुरक्षित रखने का काम करता है. नेटवर्क इंजीनियर LAN, WAN, MAN, राउटर, स्विच, फायरवॉल और वायरलेस नेटवर्क जैसे सिस्टम को संभालता है. इंटरनेट, ई-मेल, सर्वर, डाटा ट्रांसफर और अन्य नेटवर्क सेवाएं बिना रुकावट सही तरीके से काम करें, ये ध्यान रखना एक नेटवर्क इंजीनियर का काम होता है.
योग्यता (Eligibility) और स्किल्स
Network Engineer बनने के लिए 12वीं (PCM) पास होना जरूरी है. ग्रेजुएशन में BTech, BE (कंप्यूटर साइंस, IT, ECE), BCA या BSc (कंप्यूटर साइंस) जैसी डिग्री हासिल करनी होती है. एक सफल नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए Networking Basics (TCP या IP, DNS, DHCP), Routing & Switching, Linux और Windows Server की समझ, Troubleshooting और Problem Solving टेक्निकल स्किल्स जरूरी होते हैं.
सर्टिफिकेशन कोर्स
नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए कुछ शॉर्ट टर्म या सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जा रहे हैं. ये कोर्स इस फील्ड के लिए जरूरी होता है. इससे जॉब पाने के मौके और बढ़ जाते हैं. ऐसे कुछ कोर्स के नाम नीचे देख सकते हैं:-
- CCNA (सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क एसोसिएट)
- CCNP (सिस्को सर्टिफाइड नेटवर्क प्रोफेशनल)
- CompTIA Network+
- Microsoft Azure Networking
- AWS Networking Basics
सैलरी और करियर स्कोप
नेटवर्क इंजीनियर की फ्रेशर लेवल पर सैलरी लगभग 3-6 लाख प्रतिवर्ष और अनुभवी प्रोफेशनल की सैलरी लगभग 8-15 लाख प्रतिवर्ष होती है. विदेशों में भी इनकी डिमांड और पैकेज काफी अच्छा है. आईटी कंपनियों, MNCs, डाटा सेंटर्स, सरकारी विभागों और स्टार्टअप्स में नेटवर्क इंजीनियर की बहुत मांग है.
जॉब प्रोफाइल
नेटवर्क इंजीनियर बनने के बाद करियर में कई प्रकार की जॉब प्रोफाइल मार्केट में मौजूद हैं. इस कोर्स को करने के बाद नेटवर्क ऐड्मिनिस्ट्रेटर, सिस्टम इंजीनियर, नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर, टेक्निकल सपोर्ट और क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर जैसे जॉब प्रोफाइल हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : कॉमर्स फील्ड में लाखों की सैलरी, देखें टॉप Top High Paying करियर ऑप्शन
