BTech स्टूडेंट को Microsoft में इंटर्नशिप, कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच का जलवा

Best BTech Branch: इंजीनियरिंग में कई ब्रांच होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर कंप्यूटर साइंस ब्रांच है. बीटेक में एडमिशन लेने वाले ज्यादातर छात्र कंप्यूटर साइंस ब्रांच ही चुनते हैं. हालांकि, NIT जालंधर का प्लेसमेंट और इंटर्नशिप रिपोर्ट काफी हैरान करने वाला है. यहां की एक स्टूडेंट को बीटेक पूरा होने से पहले ही Microsoft में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है.

Best BTech Branch: डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर (NIT Jalandhar) की तरफ से कैंपस प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की गई है. इस साल कॉलेज का प्लेसमेंट काफी शानदार रहा है. यहां के कई छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट और Amazon जैसी कंपनियों में इंटर्वशिप और प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. इन्हीं में एक नाम हिमांगी मलिक का है. हिमांगी को माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. खास बात ये है कि उन्होंने बीटेक कंप्यूटर साइंस नहीं बल्कि किसी और ब्रांच में एडमिशन लिया है.

NIT Jalandhar Placement: एनआईटी जालंधर का प्लेसमेंट

डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर (NIT Jalandhar) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा गया है. यहां 1000 से ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर्स आए हैं. हाईएस्ट प्लेसमेंट 52 लाख रुपये का देखा गया है. इसमें एवरेज प्लेसमेंट 9.87 लाख रुपये का रहा है.

Nit जालंधर की तरफ से microsoft में इंटर्नशिप पाने वाले छात्रों को लेकर पोस्ट

Best BTech Branch: किस ब्रांच में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट?

NIT जालंधर के प्लेसमेंट सेशन में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट BTech ECE ब्रांच में हुआ है. इस ब्रांच में 100% प्लेसमेंट हुआ है. वहीं, कंप्यूटर साइंस ब्रांच में 94% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है. वहीं, आईटी ब्रांच में कुल 81.37% छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है.

NIT जालंधर में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा ले चुकी हैं. यहां प्लेसमेंट के लिए Amazon, BEL, ATLAS, Aditya Birla, Cred, Flipkart, HCL, ICICI, Infosys, Microsoft और NVIDIA जैसी कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा ले चुकी हैं.

Himangi Malik in Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप

एनआईटी जालंधर में बीटेक की स्टूडेंट हिमांगी मलिक को माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप का मौका मिला है. LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, हिमांगी मलिक बीटेक कंप्यूटर साइंस नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग यानी BTech ECE की स्टूडेंट हैं.

हिमांगी मलिक ने साल 2022 में बीटेक में एडमिशन लिया था. वो माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप के लिए जून 2025 में ज्वाइन हुई हैं. उन्होंने 5 महीने की इंटर्नशिप पूरी की है. हिमांगी UI/UX Designer के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने एनआईटी में इंटर्नशिप रिप्रेसेन्टेटिव के तौर पर भी काम की किया है.

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे गहरी झील, खड़े-खड़े डूब जाएगा 22 से ज्यादा कुतुब मीनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >