पहले प्रयास में क्रैक करें CTET Exam 2025, देखें सही स्ट्रैटजी और एग्जाम पैटर्न

CTET Exam 2025: सीटेट एग्जाम पास करने के लिए सही प्लानिंग, लगातार प्रैक्टिस और रिवीजन जरूरी है. सिलेबस, एग्जाम पैटर्न की समझ और एनसीईआरटी बुक पर फोकस ये सभी जरूरी बातें आपको परीक्षा में सफल बनाती है. ऐसे में सीटेट के लिए आवेदन करने वाले छात्र यहां एग्जाम क्रैक करने के टिप्स देख सकते हैं.

By Smita Dey | December 22, 2025 5:27 PM

CTET Exam 2025: सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) की परीक्षा है, जो CBSE द्वारा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का उद्देश्य क्लास 1 से 8 तक के लिए योग्य और ट्रैन्ड टीचर का चयन करना है. अगर कोई केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) एग्जाम पास करना जरूरी होता है. सही स्‍ट्रैटजी, सिलेबस, की सही समझ और रेगुलर रिवीजन से CTET परीक्षा आसानी से पास की जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam 2025) की तैयारी कैसे करें.

CTET Exam 2025 एग्जाम पैटर्न

सीटीईटी एग्जाम (CTET Exam) में दो पेपर होते हैं. कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के अनुसार एक या दोनों पेपर दे सकते हैं. पेपर 1 (क्लास 1 से 5 के लिए) है और पेपर 2 ( क्लास 6 से 8 के लिए) होता है.

पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 मार्क्स), भाषा I (30 मार्क्स), भाषा II (30 मार्क्स), मैथ्स (30 मार्क्स) और पर्यावरण अध्ययन (30 मार्क्स ) के होते हैं. पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (30 मार्क्स), भाषा I (30 मार्क्स), भाषा II (30 मार्क्स), मैथ्स और साइंस या सोशल साइंस (60 मार्क्स ) के होते हैं. एग्जाम 2 घंटे 30 मिनट का होता है और सभी सवाल MCQ बेस्ड होते हैं.

CTET Exam 2025 Notification Check Here

CTET परीक्षा की सही रणनीति

सीटीईटी परीक्षा (CTET Exam) पास करने के लिए सिर्फ पढ़ना ही नहीं , बल्कि सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. CTET एग्जाम के लिए पहले इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए. स्टूडेंट्स को रोज 5-6 घंटे नियमित पढ़ाई करनी चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट माने जाते हैं. इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स लाने के लिए बाल मनोविज्ञान और शिक्षण विधियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है. स्टूडेंट्स को रोज 5-6 घंटे नियमित पढ़ाई करनी चाहिए.

NCERT किताबों से पढ़ाई करें

क्लास 1 से 8 तक की एनसीईआरटी बुक CTET के लिए सबसे जरूरी है. मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे सब्जेक्ट्स की अच्छी समझ इन किताबों से विकसित होती है. NCERT Books को बेसिक की तैयारी के लिए बेस्ट माना जाता है.

भाषा सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें

CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की तैयारी में अक्सर स्टूडेंट्स मैथ्स, सोशल साइंस और बाल विकास पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन भाषा विषय (भाषा I और भाषा II) को हल्के में लेना कई बार नुकसानदायक साबित होता है. CTET में भाषा विषय का उद्देश्य कैंडिडेच की भाषा समझ, पढ़ने-लिखने की क्षमता और टीचिंग स्किल को परखना होता है.

मॉक टेस्ट और रिवीजन

CTET के पुराने क्वेश्चन और मॉक टेस्ट का रिवीजन करने से एग्जाम पैटर्न समझ में आता है. साथ ही टाइम मैनेजमेंट में सुधार भी होता है. मॉक टेस्ट और रिवीजन करने से कमजोर सब्जेक्ट्स ठीक होने लगते हैं. जितना अधिक प्रैक्टिस और रिवीजन करेंगे, उतना बेहतर रिजल्ट मिलेगा. मॉक टेस्ट और रिवीजन CTET Exam पास करने का सबसे आसान और सही रास्ता है.

यह भी पढ़ें :सरकारी नौकरी की करें तैयारी, ये प्रोफेशनल कोर्स बना सकते हैं शानदार करियर