IAS-IPS नहीं बने? घबराइए मत, UPSC देगा और भी सुनहरे मौके! इन एग्जाम्स के लिए भी करें ट्राई

अगर IAS-IPS बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया तो चिंता की बात नहीं. UPSC सिर्फ सिविल सेवा तक सीमित नहीं है, बल्कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, सेना और अन्य क्षेत्रों में भी कई परीक्षाएं आयोजित करता है. यहां जानिए IAS-IPS के अलावा और क्या-क्या विकल्प हैं.

By Pushpanjali | August 18, 2025 12:12 PM

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत की सबसे प्रतिष्ठित संस्था है, जो देशभर में ग्रुप A और ग्रुप B पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करती है. अधिकतर लोग UPSC का नाम सुनते ही IAS या IPS को ही याद करते हैं, लेकिन सच यह है कि UPSC हर साल कई अलग-अलग क्षेत्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. इनमें प्रशासन, वन विभाग, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सेना और आर्थिक सेवाओं से जुड़ी नौकरियां शामिल हैं. यही वजह है कि UPSC को युवाओं का सबसे बड़ा सपनों का दरवाजा कहा जाता है.

सिविल सेवा परीक्षा सबसे लोकप्रिय

सबसे फेमस परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) है. इसके जरिए IAS, IPS, IFS और IRS जैसे पदों पर नियुक्ति होती है. यह परीक्षा तीन चरणों- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में होती है. इसी परीक्षा के जरिए लाखों युवा हर साल अपने सपनों को पंख देने का प्रयास करते हैं.

UPSC की अन्य बड़ी परीक्षाएं

  • भारतीय वन सेवा (IFoS) – पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े अफसरों की भर्ती.
  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) – इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए रेलवे, डिफेंस और अन्य विभागों में अफसर बनने का मौका.
  • संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) – सेना, नौसेना और वायुसेना में अधिकारी बनने का रास्ता.
  • NDA/NA परीक्षा – 12वीं के बाद सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर.
  • CAPF (AC) – BSF, CRPF, ITBP, SSB जैसे बलों में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती.
  • IES/ISS परीक्षा – आर्थिक और सांख्यिकी विभागों के लिए विशेषज्ञों की भर्ती.
  • संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा – जियोलॉजिस्ट और हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पदों के लिए.
  • ICLS परीक्षा – कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत अफसरों की भर्ती.
  • संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMSE) – सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में डॉक्टर की नियुक्ति.

यह भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? जिन्हें NDA ने बनाया है उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार