12वीं के बाद करें ये कंप्यूटर कोर्स, कम फीस में पाएं High Salary

Best Computer Course: अगर आप 12वीं के बाद तुरंत जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले कंप्यूटर स्किल्स सीख लें. DCA, Tally ERP 9 समेत कई ऐसे कोर्स करने के बाद आपको नौकरी भी मिलेगी और अच्छी कमाई भी होगी. आइए, जानते हैं इन कोर्स के बारे में.

By Shambhavi Shivani | October 28, 2025 7:26 AM

Best Computer Course: आज के इस दौर में जब तकनीक का बोलबाला है, कंप्यूटर स्किल्स सिर्फ बेसिक स्किल और जरूरत का हिस्सा नहीं है बल्कि करियर बनाने का सबसे बड़ा जरिया है. अगर आप 12वीं के बाद तुरंत जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले कंप्यूटर स्किल्स सीख लें. इससे आपको नौकरी भी मिलेगी और सैलरी भी अच्छी मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कंप्यूटर से जुड़े ये शॉर्ट-टर्म कोर्स जो आपके लिए परफेक्ट हैं. 

डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA)

अगर आप कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो DCA आपके लिए सही विकल्प है. इसमें MS Office, Word, Excel, PowerPoint जैसे जरूरी टूल्स की ट्रेनिंग दी जाती है. यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का होता है. इसकी फीस लगभग 5,000 से 30,000 रुपये तक हो सकती है. कोर्स पूरा करने के बाद आप डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर या ऑफिस असिस्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं.

Tally ERP 9

अकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो Tally ERP 9 एक शानदार विकल्प है. इसमें बुककीपिंग, टैक्सेशन और अकाउंट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. इये कोर्स 3 से 6 महीने तक का है और इसके लिए 6,000 से 10,000 रुपये तक की फीस देनी होगी. कोर्स के बाद आप अकाउंटेंट या फाइनेंस असिस्टेंट के रूप में जॉब पा सकते हैं.

C++ और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

टेक्नोलॉजी और कोडिंग में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स सबसे हाई-डिमांड वाला है. इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऐप और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. इस कोर्स के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, ऐप डिजाइनर या प्रोग्रामर के तौर पर काम कर सकते हैं. इसमें सैलरी पैकेज भी आकर्षक होते हैं.

ई-बिजनेस और इंटरनेट सिक्योरिटी

डिजिटल दुनिया के बढ़ते विस्तार के साथ ई-बिजनेस और साइबर सिक्योरिटी की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस कोर्स में इंटरनेट सिक्योरिटी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रोटेक्शन और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विषय शामिल होते हैं. कोर्स पूरा करने के बाद आप साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट, डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल या ई-कॉमर्स मैनेजर के रूप में करियर बना सकते हैं.

क्यों करें ये कोर्स?

अक्सर छात्र 12वीं के बाद इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आगे क्या करें. कई बार वे ट्रेडिशनल कोर्सेज की ओर चले जाते हैं. हालांकि, आज के समय में कंप्यूटर स्किल्स सीखकर लाखों कमाया जा सकता है. कंप्यूटर कोर्स करके आप करियर की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- मोटी कमाई के लिए बनें क्रिमिनोलॉजिस्ट, इन टॉप कॉलेज से करें कोर्स