आईटी या एआई, किस ब्रांच में है फ्यूचर का गोल्डन करियर? जानिए पूरा फर्क

Best BTech Branch: आज के दौर में टेक्नोलॉजी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, और इसी के साथ टेक्निकल कोर्सेज की लोकप्रियता भी बढ़ी है. स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि IT से बीटेक करें या AI से. अगर आपको भी ये कंफ्यूजन है तो आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौन सा ब्रांच बेहतर है.

By Shambhavi Shivani | December 30, 2025 8:53 AM

Best BTech Branch: आज के समय में टेक्नोलॉजी की काफी डिमांड है. मार्केट में डिमांड जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे ही टेक्निकल कोर्सेज की मांग भी बढ़ी है. 12वीं के बाद से ही स्टूडेंट्स इस तरह के कोर्स कर रहे हैं, जिससे उन्हें आईटी या फिर एआई के फील्ड से जुड़कर काम करने का मौका मिले. लेकिन जब कोर्स चुनने की बात आती है तो एक कंफ्यूजन रहता है. स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें IT या AI ब्रांच से बीटेक करना चाहिए. आइए, जानते हैं दोनों ब्रांच में क्या अंतर है और दोनों में से आपके लिए कौन सा बेहतर होगा.

12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है, कौन-सी ब्रांच चुनी जाए ताकि आगे चलकर अच्छा करियर और बढ़िया सैलरी मिल सके. आज के समय में Information Technology (IT) और Artificial Intelligence (AI) दो ऐसी ब्रांच हैं, जिनकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लेकिन दोनों के बीच फर्क क्या है, क्या पढ़ाया जाता है और किसमें करियर ज्यादा बेहतर है, आइए डिटेल में जानते हैं.

IT ब्रांच क्या है?

आईटी (Information Technology) ब्रांच का फोकस कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क, डाटा मैनेजमेंट और साइबर सिक्योरिटी पर होता है. इसमें छात्रों को सिखाया जाता है कि कंपनियों और संगठनों में इस्तेमाल होने वाली डिजिटल तकनीकों को कैसे संभालें, सुरक्षित रखें और बेहतर बनाएं.

IT में क्या पढ़ाया जाता है?

  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C, Java, Python)
  • डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • वेब डेवलपमेंट
  • नेटवर्किंग और साइबर सिक्योरिटी
  • क्लाउड कंप्यूटिंग

IT में करियर ऑप्शन

  • Software Developer
  • Web Developer
  • Network Engineer
  • Cyber Security Analyst
  • IT Manager

IT में सैलरी

फ्रेशर को IT सेक्टर में 3 से 6 लाख रुपये सालाना की सैलरी मिलती है. अनुभव बढ़ने के साथ यह पैकेज 10 से 20 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकता है.

AI ब्रांच क्या है?

एआई (Artificial Intelligence) ब्रांच भविष्य की टेक्नोलॉजी मानी जाती है. इसका फोकस ऐसी मशीनें और सिस्टम बनाने पर होता है जो इंसानों की तरह सोच सकें, सीख सकें और फैसले ले सकें.

AI में क्या पढ़ाया जाता है?

  • मशीन लर्निंग
  • डीप लर्निंग
  • डेटा साइंस
  • रोबोटिक्स
  • नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

AI में करियर ऑप्शन

  • AI Engineer
  • Data Scientist
  • Machine Learning Engineer
  • Robotics Engineer
  • Research Scientist

AI में सैलरी

AI प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. फ्रेशर को 6 से 12 लाख रुपये सालाना तक का पैकेज मिल सकता है, जबकि अनुभवी प्रोफेशनल्स की सैलरी 20 से 40 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकती है.

Best BTech Branch IT VS AI: दोनों में से कौन सा बेहतर है?

अगर आप स्टेबल और जल्दी जॉब पाने वाला करियर चाहते हैं, तो IT ब्रांच एक सुरक्षित विकल्प है. यहां जॉब के मौके ज्यादा हैं और लगभग हर कंपनी को IT प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप रिसर्च, इनोवेशन और हाई-सैलरी करियर चाहते हैं, तो AI ब्रांच भविष्य की सबसे मजबूत ब्रांच मानी जाती है. आने वाले समय में हेल्थ, एजुकेशन, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और स्पेस सेक्टर तक में AI की जरूरत बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़ें- BBA या BCom 12वीं के बाद करियर के लिए कौन सा कोर्स है ज्यादा फायदेमंद?