कंप्यूटर साइंस का घट रहा क्रेज, 2026 में नंबर 1 साबित हो सकता है ये BTech ब्रांच
Best BTech Branch: टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इसी बदलाव के साथ इंजीनियरिंग की कुछ ब्रांच भविष्य की रीढ़ बनती जा रही हैं. साल 2026 की बात करें तो जिस BTech ब्रांच को सबसे ज्यादा डिमांड और करियर ग्रोथ के लिहाज से संजीवनी माना जा रहा है, वह है BTech in Artificial Intelligence and Data Science. यह ब्रांच न सिर्फ अच्छी सैलरी देती है, बल्कि लंबे समय तक जॉब सिक्योरिटी भी प्रदान करती है.
Best BTech Branch: हर साल लाखों स्टूडेंट्स BTech में एडमिशन लेते हैं, लेकिन कुछ साल बाद ही सवाल उठता है- नौकरी मिलेगी या नहीं. 2026 तक आते-आते यह सवाल और भी बड़ा हो जाएगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से बदलेगी कि कई पुरानी स्किल्स बेकार हो जाएंगी. ऐसे में एक BTech ब्रांच (Best BTech Branch) है, जो आने वाले समय में युवाओं के करियर के लिए लाइफलाइन साबित हो सकती है. यह ब्रांच है BTech in Artificial Intelligence and Data Science.
Best BTech Branch: क्यों कम हो रहा है कंप्यूटर साइंस का क्रेज
असल में कंप्यूटर साइंस अब बहुत ज्यादा भीड़ वाली ब्रांच बन चुकी है. हर साल लाखों स्टूडेंट्स CSE पास कर रहे हैं, लेकिन स्किल्स वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम है. 2026 तक बेसिक कोडिंग वाली नौकरियां ऑटोमेशन और AI की वजह से कम हो जाएंगी. कंपनियां अब ऐसे इंजीनियर नहीं चाहतीं, जिन्हें सिर्फ प्रोग्रामिंग आती हो, बल्कि ऐसे लोग चाहिए जो मशीन को सोचने और सीखने लायक बना सकें.
कौन सी BTech ब्रांच बनेगी संजीवनी?
इसी बदलाव के बीच BTech in Artificial Intelligence and Data Science एक उम्मीद बनकर उभर रही है. यह ब्रांच सिर्फ कोडिंग नहीं सिखाती, बल्कि डेटा से फैसले लेना और सिस्टम को स्मार्ट बनाना सिखाती है. 2026 तक हेल्थकेयर, बैंकिंग, खेती, एजुकेशन और सरकारी सेक्टर तक में AI एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी.
हर सेक्टर को चाहिए AI
2026 तक शायद ही कोई ऐसा सेक्टर बचेगा, जहां AI की जरूरत न हो. अस्पतालों में बीमारी की पहचान, खेती में फसल की पैदावार का अनुमान, स्कूलों में पर्सनलाइज्ड लर्निंग, पुलिस और प्रशासन में डेटा एनालिसिस हर जगह AI और डेटा साइंस का इस्तेमाल बढ़ेगा. मतलब नौकरी के ऑप्शन सिर्फ IT कंपनियों तक सीमित नहीं रहेंगे.
IIIT Hyderabad का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
IIIT Hyderabad ने AI और Machine Learning जैसे रॉल्स में लगभग 20 लाख रुपये के Median package के साथ बहुत मजबूत प्लेसमेंट किया है, खासकर AI/ML रोल्स में. कॉलेज प्लेसमेंट रिकॉर्ड के मुताबिक इस ब्रांच में सबसे तगड़ा प्लेसमेंट देखने कोमिला है.
VIT Vellore में AI ML की डिमांड
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT Vellore) ने अपने AI & Machine Learning, AI & Data Engineering या BTech CSE with Data Science स्पेशलाइजेशन वाले छात्रों को 8–10 लाख रुपये तक औसत पैकेज की प्लेसमेंट दिलाई है. प्रमुख कंपनियों में Microsoft, Amazon, Intel, Deloitte शामिल हैं.
बढ़ने वाले हैं करियर ऑप्शन
BTech AI और डेटा साइंस करने के बाद छात्रों के पास कई शानदार करियर ऑप्शन खुलते हैं. डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI डेवलपर, बिजनेस एनालिस्ट, डेटा एनालिस्ट जैसे प्रोफाइल आज ही हाई डिमांड में हैं. 2026 तक इन रोल्स की जरूरत और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. हेल्थकेयर, बैंकिंग, एजुकेशन, ई कॉमर्स, ऑटोमोबाइल और गवर्नमेंट सेक्टर तक में AI एक्सपर्ट्स की जरूरत होगी.
कंप्यूटर साइंस का क्रेज कम हो रहा है, लेकिन टेक्नोलॉजी का क्रेज नहीं. 2026 में वही स्टूडेंट्स आगे रहेंगे, जो सही समय पर सही ब्रांच चुनेंगे. BTech in Artificial Intelligence and Data Science आने वाले समय में लाखों युवाओं के करियर के लिए संजीवनी साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: NIT Durgapur क्यों है भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में शामिल, जानें एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी जानकारी
