Best BTech Branch 2025: क्यों CSE है टॉपर्स की पहली पसंद?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) स्टूडेंट्स को भारत और विदेश में 15 से 60 लाख सालाना तक के पैकेज मिल रहे हैं. कुछ संस्थानों से निकलने के बाद शुरुतआती पैकेज करोड़ों में होता है. वहीं विदेश से जाॅब ऑफर के अवसर भी रहते हैं. टॉप IITs, NITs से पास आउट छात्र Google, Amazon, Microsoft, Meta जैसी ग्लोबल कंपनियों में जॉब पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- DU ADMISSION 2025: CUET UG काउंसलिंग के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, नहीं तो साल बर्बाद
AI, ML, Data Science जैसी हॉट टेक्नोलॉजी
CSE अब सिर्फ कोडिंग तक सीमित नहीं है. इन फील्ड्स में करियर के असीमित अवसर हैं. और यहां कुछ टाॅप जाॅब सेक्टर शामिल हैं-
- Artificial Intelligence (AI)
- Machine Learning (ML)
- Data Science
- Cybersecurity
- Cloud Computing.
कहां-कहां हैं जाॅब के अवसर? (Best BTech Branch 2025)
CSE से जुड़े जॉब्स में वर्क-फ्रॉम-होम और इंटरनेशनल रिमोट ऑप्शंस आम हो चुके हैं जो अन्य ब्रांच की तुलना में अधिक हैं. CSE ग्रैजुएट्स की मांग सिर्फ IT कंपनियों तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, फिनटेक, स्टार्टअप, रिसर्च & एनालिटिक्सजैसे क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission