BBA या BCom 12वीं के बाद करियर के लिए कौन सा कोर्स है ज्यादा फायदेमंद?

BBA or BCom: 12वीं के बाद छात्रों को सबसे ज्यादा कंफ्यूजन सही कोर्स का चयन करने में होता है. अगर आपने 12वीं की परीक्षा कॉमर्स स्ट्रिम से पास की है तो आपके सामने BBA और BCom दोनों ही कोर्स बेहतरीन करियर विकल्प है. ऐसे में आइए समझते हैं कि बीबीए या बीकॉम में से कौन सा कोर्स आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

By Smita Dey | December 26, 2025 1:36 PM

BBA or BCom: 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि किस कोर्स को चुने, जिससे करियर सुरक्षित और सफल बन सके. खासतौर पर कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए BBA (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) और BCom (बैचलर ऑफ कॉमर्स) दो ऐसे कोर्स हैं, जिनका चयन करना अक्सर मुश्किल हो जाता है. दोनों ही कोर्स 3 वर्षों के होते हैं और अपने-अपने सेक्टर में अच्छे करियर के अवसर प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं कि 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स अच्छा होता है.

BBA कोर्स क्या है ?

बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो मुख्य रूप से मैनेजमेंट, बिजनेस और कॉर्पोरेट स्किल्स पर बेस्ड होता है. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के बेहतर माना जाता है, जो 12वीं के बाद मैनेजमेंट फील्ड, MBA या प्राइवेट सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं. BBA कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी ध्यान दिया जाता है. BBA में एडमिशन CUET, NPAT और IPMAT (कुछ कॉलेजों में) जैसे एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है.

BBA करने के बाद स्टूडेंट्स के पास मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट ट्रेनी, HR Executive, सेल्स मैनेजर और स्टार्ट-अप जैसे कई करियर ऑप्शन होते हैं. BBA कोर्स में बिजनेस ईकोनॉमिक्स, मार्केटिंग मैनेजमेंट, बिजनेस कम्यूनिकेशन, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और प्रिन्सिपल ऑफ मनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. BBA करने के बाद फ्रेशर की सैलरी लगभग 3-6 लाख प्रतिवर्ष होती है.

BCom कोर्स क्या है ?

BCom (बैचलर ऑफ कॉमर्स) एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जो अकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन और कॉमर्स से जुड़े सब्जेक्ट्स के बारे में बताते हैं. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सही है, जो 12वीं के बाद अकाउंटस, बैंकिंग, फाइनेंस और प्रोफेशनल कोर्स (CA, CS, CMA) में करियर बनाना चाहते हैं.

BCom कोर्स में फाइनेंशियल अकाउंटिंग, कॉस्ट अकाउंटिंग, इनकम टैक्स, ऑडिटिंग, बिजनेस लॉ और कॉर्पोरेट अकाउंटिंग जैसे सब्जेक्ट्स होते हैं. BCom करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए अकाउंटेंट, टैक्स कन्सल्टेंट, बैंकिंग ऑफिसर, ऑडिटर और फाइनेंशियल एनालिस्ट जैसे कई करियर के ऑप्शन खुल जाते हैं. CA, CS और CMA बनने के बाद सैलरी लगभग 8-30 लाख तक होती है.

यह भी पढ़ें : टेक कंपनियों में लाखों का पैकेज, कंप्यूटर साइंस नहीं BTech का ये ब्रांच बन रहा