BTECH Placement 2025: 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज, इस काॅलेज में 1274 ऑफर, Google-Amazon से जाॅब

BTech प्लेसमेंट 2025 में इस साल जबरदस्त रिकॉर्ड बना. एक छात्र को 62.44 LPA का हाईएस्ट पैकेज मिला, वहीं कुल 1274 ऑफर छात्रों को मिले. NIT Rourkela Placement 2024-25 में Google और Amazon जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी भर्ती की. यह उपलब्धि दिखाती है कि सही स्किल्स और तैयारी से बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं.

By Shubham | August 29, 2025 5:59 PM

BTECH Placement 2025: इंजीनियरिंग में एडमिशन से पहले इस काॅलेज का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड समझना जरूरी है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) राउरकेला का प्लेसमेंट सीजन 2024-25 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इस बार छात्रों को शानदार पैकेज और रिकॉर्ड नौकरी ऑफर मिले. आंकड़े बताते हैं कि संस्थान ने एक बार फिर देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी जगह मजबूत कर ली है. यहां आप NIT Rourkela Placement 2024-25 को देखें.

BTECH Placement 2025: 1274 जॉब ऑफर और 509 इंटर्नशिप

संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, इस साल NIT राउरकेला के छात्रों को कुल 1274 जॉब ऑफर और 509 छह महीने की इंटर्नशिप मिली हैं. इनमें से कई इंटर्नशिप आगे चलकर प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs) में बदल सकती हैं. छात्रों को मिले ऑफर्स में से 85 से ज्यादा उम्मीदवारों को सालाना 30 लाख रुपये से अधिक के पैकेज हासिल हुए, जबकि इस सीजन का हाईएस्ट पैकेज 62.44 LPA रहा.

यह भी पढ़ें- NIACL AO Recruitment 2025: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 550 पदों पर जल्द करें आवेदन, ये है Last Date

हाईएस्ट इंटर्नशिप ऑफर (NIT Rourkela Placement 2024-25)

BTech प्रोग्राम्स के छात्रों को औसतन 14.10 LPA और M.Tech छात्रों को 13.48 LPA का पैकेज मिला. वहीं, इस साल का हाईएस्ट इंटर्नशिप ऑफर 1.26 लाख रुपये प्रतिमाह का रहा, जो स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. प्लेसमेंट ड्राइव में सबसे अधिक ऑफर सॉफ्टवेयर और आईटी सेक्टर से आए. इसके बाद मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और फाइनेंस (BFSI), इलेक्ट्रॉनिक्स और एजुकेशन सेक्टर ने भी अच्छा योगदान दिया.

सबसे लोकप्रिय प्रोफाइल्स में शामिल रहे:

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर
  • हार्डवेयर इंजीनियर
  • ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर
  • डेटा एनालिस्ट
  • बिजनेस एनालिस्ट.

टॉप रिक्रूटर्स (NIT Rourkela Placement 2024-25)

इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुई बड़ी कंपनियां Google, AMD, Qualcomm, Amazon, DE Shaw, Accenture, Barclays, Deloitte, Mathworks, ITC, Texas Instruments, American Express, HP, JSW और Bharat Petroleum शामिल रहीं.

प्लेसमेंट परफॉर्मेंस और डिपार्टमेंट-वाइज रिजल्ट

  • कुल 373 कंपनियां इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुईं, जिनमें से लगभग 48 प्रतिशत कंपनियां पहली बार आई थीं. 82.20% B.Tech स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला.
  • अच्छी परफॉर्मेंस करने वाले विभाग रहे: Ceramic Engineering – 97.73 प्रतिशत, Electronics & Instrumentation Engineering – 97.06 प्रतिशत, Computer Science Engineering – 94.48 प्रतिशत, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, केमिकल और मेटलर्जी विभागों में भी 80 प्रतिशत से अधिक रहा.

NIT Rourkela Placement 2024-25 रिकाॅर्ड यहां देखें