BSSC recruitment : बिहार एसएससी करेगा ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर नियुक्ति

दसवीं पास युवाओं को बिहार एसएससी सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें इस बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | August 28, 2025 1:26 PM

BSSC recruitment : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

इसे भी पढ़ें : BSSC CGL-4 : बिहार में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर समेत 1481 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2025 के आधार पर की जायेगी. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.

वेतन

ऑफिस अटेंडेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-1 के अनुसार निर्धारित वेतन दिया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए यदि चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है.लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी.मुख्य परीक्षा के लिए अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. अधिक जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2025.
आवेदन शुल्क : बिहार के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 135 रुपये है. बिहार से बाहर अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा, जिसके लिए 540 रुपये शुल्क निर्धारित है. 
विवरण देखें : https://bssc.bihar.gov.in/Advertisement/0625_ADVT.pdf