BSF recruitment : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में होगी कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 पदों पर भर्ती

बीएसएफ ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें निर्धारित पात्रता के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | July 31, 2025 1:21 PM

BSF recruitment : भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के कुल 3588 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

कुल पद 3588

कांस्टेबल
पुरुष 3406
महिला 182

आवश्यक योग्यता

कांस्टेबल (बढ़ई), कांस्टेबल (प्लंबर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन), कांस्टेबल (पंप ऑपरेटर) और कांस्टेबल (अपहोल्स्टर) ट्रेड के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई से दो वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या सरकार से संबद्ध व्यावसायिक संस्थान से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स एवं संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : Scholarship : एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ईसीएसएस प्रोग्राम 2025-26 के लिए मांगे गये हैं आवेदन

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों पर आधारित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जायेगा. पहला चरण फिजिकल टेस्‍ट का होगा, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़, 24 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8.30 मिनट में पूरी करनी होगी. फिजिकल टेस्ट क्वालीफाइंग होगा.

दूसरा चरण ऑनलाइन लिखित परीक्षा का होगा. दो घंटे की इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफिकेशन का सामना करना होगा. इसके बाद चौथा चरण ट्रेड टेस्ट का होगा.

वेतन

कांस्टेबल पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
अंतिम तिथि : 23 अगस्त, 2025.
विवरण देखें : https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/08306a4a-65f0-11f0-9075-0ac9bff458eb.pdf?rel=2025072501)