BSEB 10th Scholarship 2025: 10वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, अब 15 सितंबर तक करें आवेदन
BSEB 10th Scholarship 2025: बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं पास छात्रों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है. इस योजना के तहत योग्य छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और समय पर दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है.
BSEB 10th Scholarship 2025: बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने BSEB 10th Scholarship 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले जहां अंतिम तिथि अगस्त तय थी, वहीं अब छात्र 15 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों ने अभी तक स्कॉलरशिप या प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण नहीं किया है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. यहां आप BSEB 10th Scholarship 2025 के बारे में विस्तार से देखें.
BSEB 10th Scholarship 2025: कौन कर सकता है आवेदन?
- वे छात्र जिन्होंने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2022, 2023 या 2024 में प्रथम श्रेणी (First Division) से उत्तीर्ण किया है.
- SC/ST वर्ग के वे छात्र जिन्होंने द्वितीय श्रेणी (Second Division) से पास किया है.
BSEB 10th Scholarship 2025: किन योजनाओं के तहत मिलेगा लाभ?
यह स्कॉलरशिप कई योजनाओं के अंतर्गत दी जाती है, यहां जानकारी देखें-
- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधा छात्रवृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री SC/ST मेधा छात्रवृत्ति योजना.
इसे भी पढ़ें- RPVT Result 2025 Cutoff: राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट का रिजल्ट और कैटेगरी वाइज कटऑफ जारी, ऐसे करें Check
BSEB 10th Scholarship 2025: आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल medhasoft.bihar.gov.in पर जाएं.
- अगर पंजीकरण पूरा नहीं हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर User ID और Password आएगा.
- लॉगिन करके आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें.
- आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
BSEB 10th Scholarship 2025: क्या करें छात्र?
- छात्र के पास उसके नाम से बैंक खाता होना चाहिए.
- बैंक खाता किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त प्राइवेट बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की बिहार शाखा में होना अनिवार्य है.
- यदि छात्र 15 सितंबर 2025 तक आवेदन नहीं करता, तो उसे भविष्य में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट कैसे चेक करें? ये हैं आसान Steps
