बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज से शुल्क भुगतान, इस तारीख तक राशि जमा नहीं करने पर पंजीयन होगा रद्द

BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज से अभ्यर्थी की ओर से शुल्क भुगतान किया जा सकता है. इसको लेकर सूचना जारी की गई है. वहीं, तय सीमा तक राशि जमा नहीं करने पर पंजीयन को रद्द कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2023 11:49 AM

BPSC Teacher Exam: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज से अभ्यर्थी शुल्क भुगतान कर सकेंगे. इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज दो के लिए कई अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी की ओर से शुल्क भुगतान का एक आखिरी मौका दिया गया है. बीपीएससी ने नोटिस जारी कर इस संबंध में सूचना साझा की है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी 23 नवंबर और 24 नवंबर को अपने शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. वहीं, तय सीमा तक राशि जमा नहीं करने पर पंजीयन रद्द हो जाएगा.


25 नवंबर तक शुल्क का भुगतान करना जरूरी

बता दें कि अभ्यर्थी अगर 25 नवंबर तक शुल्क का भुगतान नहीं करते है तो उनका पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा. दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की डमी ओएमआर शीट भी जारी हो चुकी है. इसमें 150 प्रश्नों के गोले अंकित होने के साथ -साथ नीली और काली बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करने, पेंसिल का प्रयोग न करने, मार्कर, ह्वाइटनर, ब्लेड या इरेजर का प्रयोग न करने, गोले को भरने का सही और गलत तरीका बताया गया है. साथ ही इसमें किसी प्रकार का काट-कूट नहीं करने और एक से अधिक गोलाें को नहीं भरने की हिदायत दी गयी है.

Also Read: पटना में युवक- युवती की हत्या कर फेंका शव, सड़क किनारे मिली लाश, प्रेम- प्रसंग में मर्डर की आशंका
शिक्षकों ने स्कूलों में पढ़ाना किया शुरू

इधर, 22 नवंबर बुधवार से राज्य के लगभग 70 हजार स्कूलों में 90 हजार से एक लाख के बीच विद्यालय टीचरों ने उपस्थित होकर पढ़ाना शुरू कर दिया है. हालांकि, इसके आधिकारिक आंकड़े अभी सामने नहीं आए है. शिक्षा विभाग शिक्षकों की ज्वाइनिंग की मॉनीटरिंग कर रहा है. शेष बचे शिक्षक अगले एक- दो दिन में ज्वाइनिंग कर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version