BPSC recruitment : बिहार में विभागाध्यक्ष के 218 पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक/ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के 218 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें विस्तार से...
BPSC recruitment : बिहार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक/ राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष के कुल 218 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. बिहार लोक सेवा आयोग, पटना की वेबसाइट के माध्यम से योग्य अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
कुल पद 218
विभाग/ विषय के अनुसार पद
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 33
कंप्यूटर साइंस एंड इंजी 43
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 42
सिविल इंजीनियरिंग 45
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 39
(अन्य विभाग/ विषय की जानकारी के लिए अधिसूचना देखें)
जरूरी योग्यता
संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में बैचलर या मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी एवं शिक्षण/ शोध/ उद्योग में कम से कम 12 वर्ष का कार्यानुभव अथवा बैचलर या मास्टर डिग्री के साथ शिक्षण/ शोध/ उद्योग में कम से कम 15 वर्ष का कार्यानुभव आवश्यक है. विषय एवं विभाग के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : IOCL apprentice : आईओसीएल में अप्रेंटिस के 537 पदों पर करें आवेदन
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 अगस्त, 2025 के आधार पर न्यूनतम 33 वर्ष होना चाहिए एवं ऊपरी आयु सीमा नहीं है. सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक पृष्ठभूमि एवं अनुसंधान प्रदर्शन, शिक्षण कौशल और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2025.
विवरण देखें : https://bpsc.bihar.gov.in/wp-content/uploads/BPSC_content/Notices/26-8-25-4-Advertisement-91-107-2025-HOD-Science-Techn-Tech.-Education-Dept_BPSC-20250826-c2lfx1.pdf
