BPSC recruitment 2025 : स्नातक युवाओं से मांगे गये असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर आवेदन

सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं से बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में...

By Prachi Khare | May 28, 2025 6:46 PM

BPSC recruitment 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) कार्यालय, पटना ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 41 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के कुल 41 पदों में सामान्य के 16, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 4, अनुसूचित जाति के 9, अनुसूचित जनजाति का 1, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग का 1, पिछड़ा वर्ग के 9 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं का 1 पद है. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्राप्त होगा.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : Career in AI : नॉन-कोडिंग छात्रों के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में हैं जॉब के मौके

चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा के पैटर्न एवं सिलेबस का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

मिलेगा अच्छा वेतन

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए बीपीएससी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन 23 जून, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://bpsc.bihar.gov.in/Notices/NB-2025-05-21-05.pdf