BPSC 2025: कड़ी सुरक्षा में हुई बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा, अभ्यर्थियों ने बतया सवालों का स्तर

BPSC 2025: बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा बिहार के 37 जिलों के 912 केंद्रों पर संपन्न हुई. कुल 3.03 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, उपस्थिति 64% रही. सामान्य ज्ञान के कठिन सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, जबकि बायोमेट्रिक गड़बड़ी पर आयोग ने उन्हें आश्वस्त किया.

By Pushpanjali | September 14, 2025 8:22 AM

BPSC 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को राज्यभर के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 4.71 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3.03 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। उपस्थिति दर 64.3 प्रतिशत रही।

पटना में 50 हजार अभ्यर्थियों को बुलावा, उपस्थिति फिर भी कम

पटना जिले में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां 50,244 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी. हालांकि, यहां भी कई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सुबह 9:30 बजे से परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश शुरू हुआ, जबकि 11 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी गई. जाम और अन्य कारणों से कई अभ्यर्थी समय पर केंद्र नहीं पहुंच पाए और परीक्षा से वंचित हो गए.

सामान्य ज्ञान के कठिन सवालों से उलझे परीक्षार्थी

परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार सामान्य ज्ञान के सवाल अपेक्षाकृत कठिन थे. उदाहरण के तौर पर – 96वें अकादमी अवॉर्ड्स 2024 में एम्मा स्टोन को किस फिल्म के लिए ऑस्कर मिला, फरवरी 2025 में आयोजित एआई एक्शन समिट का स्थान, तथा मेरठ की किस शिल्प कला को जीआई टैग मिला, जैसे प्रश्नों ने उन्हें उलझा दिया. बिहार से जुड़े सवालों में वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान को बाघ परियोजना के अंतर्गत आने वाले विकल्प के रूप में पूछा गया.

बायोमेट्रिक उपस्थिति न बनने पर आयोग ने दिलाया भरोसा

परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी. इस पर आयोग ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनकी भौतिक उपस्थिति को एडमिट कार्ड पर अंकित कर लिया गया है.

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षा

कुल मिलाकर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन सवालों की कठिनाई ने अभ्यर्थियों को परेशान कर दिया.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘अबुआ जादुई पिटारा’ से बच्चों की पढ़ाई आसान बनाई, अब शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी देवघर की श्वेता शर्मा