Board Exam Preparation : प्रभावी लेखन से बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे अधिकतम अंक
परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन का सबसे अहम आधार होता है लेखन कौशल. यह एक ऐसा कौशल है, जो रणनीति, संरचना और सूझबूझ पर आधारित होता है. प्रभावी लेखन से बोर्ड परीक्षा में आप कैसे स्कोर बढ़ा सकते हैं, जानें विस्तार से…
Board Exam Preparation : बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने को लेकर अक्सर छात्रों में यह धारणा होती है कि वे जितना ज्यादा लिखेंगे, उतने ही अच्छे अंक मिलेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं है. अच्छे अंक प्राप्त करने की कुंजी ज्यादा लिखने की बजाय उत्तर लिखने की स्पष्टता, संरचना और समय प्रबंधन से जुड़ी है.
लिखने से पहले ध्यान से पढ़ें प्रश्न
ऐसे कई छात्र हैं, जो प्रश्न पत्र हाथ में आते ही प्रश्न को ठीक से समझे बिना लिखना शुरू कर देते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आधा उत्तर लिखने के बाद उन्हें एहसास होता है कि वे सही उत्तर नहीं दे रहे और दोबारा उत्तर लिखना शुरू करते हैं. ऐसे में काफी समय जाया हो जाता है. बेहतर है कि आप उत्तर लिखने से पहले यह समझें कि प्रश्न में क्या पूछा गया है. इसके बाद सटीक उत्तर दें.
स्पष्ट संरचना से करें उत्तर शुरू
एक सुव्यवस्थित स्ट्रक्चर में दिया गया उत्तर छात्र की ऑर्गनाइज सोच को दर्शाता है, ऐसे उत्तर परीक्षक पर अगल प्रभाव छोड़ते हैं. इतिहास, राजनीति विज्ञान या अर्थशास्त्र जैसे विषयों के लिए एक-पंक्ति के परिचय से शुरुआत करें, फिर 3 से 4 प्वॉइंटर बनाएं और एक संक्षिप्त निष्कर्ष के साथ उत्तर को समाप्त करें. विज्ञान के प्रश्नों के उत्तर सिद्धांत, डायग्राम और स्पष्ट निष्कर्ष के साथ लिखें. वहीं, गणित के लिए हमेशा फॉर्मूले के साथ प्रश्नों को हल करें.
इसे भी पढ़ें : Board Exam Preparation : स्मार्ट स्टडी 12वीं में अंग्रेजी के पेपर में दिलायेगी पूरे अंक
रखें समय प्रबंधन का ध्यान
परीक्षा की अवधि तीन घंटे है, प्रैक्टिस के दौरान भी यह ध्यान में रखें. सैंपल पेपर को तीन घंटे में हल करने का प्रयास करें. पहले 10 मिनट में पूरा पेपर पढ़ें. अगले 2 घंटे, 30 मिनट उत्तर लिखने को दें. जिन प्रश्नों के उत्तर ठोस तरीके से तैयार हों उन्हें पहले हल करें. आखिरी के 20 मिनट लिखे गये उत्तरों को दोबारा जांचने में खर्च करें. एक ही प्रश्न पर अटके न रहें. यदि कोई प्रश्न न आये, तो आगे बढ़ें और बाद में उसे हल करने का प्रयास करें.
डायग्राम, फ्लोचार्ट का करें उपयोग
विजुअल एलिमेंट आपके उत्तरों को समझने में आसान बनाते हैं. भूगोल, जीव विज्ञान या व्यावसायिक अध्ययन जैसे विषयों में एक सरल डायग्राम या फ्लोचार्ट संक्षिप्त उत्तर होने पर भी पूरे अंक दिला सकते हैं.
