बिरसा कृषि विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 387 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, अभी इतनी सीटें हैं खाली

वेटनरी संकाय के अधीन रांची वेटनरी कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य कोटे से अबतक कुल 61 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है और 3 सीटें खाली रह गयी हैं. इस कोर्स में अखिल भारतीय स्तर पर वेटनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की अनुशंसा पर 10 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 10:14 AM

Birsa Agricultural University: झारखंड के एकमात्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सत्र 2022-23 में राज्य कोटे से नामांकन का दूसरा चरण पूरा कर लिया गया है. दूसरे चरण तक विश्वविद्यालय के कृषि, वेटनरी एवं वानिकी संकाय के अधीन संचालित विभिन्न महाविद्यालयों में राज्य कोटे से कुल 387 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया, जबकि राज्य कोटे की कुल करीब 74 सीटें खाली रह गयी हैं.

261 विद्यार्थियों ने कराया नामांकन

दूसरे चरण तक कृषि संकाय अधीन कार्यरत 6 महाविद्यालयों में राज्य कोटे से स्नातक पाठ्यक्रम में अब तक रांची कृषि महाविद्यालय में 63, कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 40, रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय देवघर में 36 एवं तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा में 47, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय कांके में 39 तथा उद्यान महाविद्यालय, खूंटपानी (चाईबासा) में 36 छात्र- छात्राओं सहित कुल 261 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. वानिकी संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य कोटे में उपलब्ध कुल 42 सीटों के विरूद्ध अबतक कुल 28 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है और 14 सीटें खाली रह गयी हैं.

Also Read: Jharkhand: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 2 फरवरी को, करीब 500 छात्रों को मिलेगी डिग्री

फिशरीज में 3 सीटें हैं खाली

वेटनरी संकाय के अधीन रांची वेटनरी कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य कोटे से अबतक कुल 61 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है और 3 सीटें खाली रह गयी हैं. इस कोर्स में अखिल भारतीय स्तर पर वेटनरी काउंसिल ऑफ़ इंडिया की अनुशंसा पर 10 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था. फूलो झानो दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, हंसडीहा (दुमका) के कुल 30 सीटों के विरुद्ध 16 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया और 14 सीटें अब भी खाली हैं. फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला में राज्य कोटे के कुल 24 सीटों के विरुद्ध 21 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, जबकि 3 सीटें खाली रह गयी हैं.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में शर्माते थे ग्रामीण, अब बेझिझक बताते हैं ये नाम

तीसरे चरण में शेष सीटों पर नामांकन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नामांकन के दूसरे चरण में इस बार का प्रदर्शन काफी बढ़िया कहा जा रहा है. तीसरे चरण में बाकी बची सीटों के भरे जाने की संभावना है. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची के आधार पर दूसरी काउंसेलिंग में विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटन की सूचना 20 जनवरी को जारी की थी. इसके आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा दूसरे चरण में विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया.

Next Article

Exit mobile version