मांडर में स्कूल बस पलटी, 20 विद्यार्थी व खलासी घायल

मांडर के चुंद गांव के निकट शनिवार की सुबह सात बजे संत मारिया स्कूल की बस पलट कर दस फीट नीचे गड्डे में जा गिरी

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:43 AM

मांडर. मांडर के चुंद गांव के निकट शनिवार की सुबह सात बजे संत मारिया स्कूल की बस पलट कर दस फीट नीचे गड्डे में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 20 विद्यार्थी और एक खलासी घायल हो गये. जबकि चालक मोतीलाल महली भाग निकला. घायल बच्चों का इलाज मांडर स्थित लिवेंस अस्पताल में किया गया. जबकि एक बच्ची परिधि कुमारी (10) को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में रेफर किया गया है. उसके सिर में चोट लगी है. अन्य घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल विद्यार्थियों में अधिसंख्य बुढ़मू थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहनेवाले हैं.चुंद स्थित संत मारिया स्कूल की बस बुढ़मू के बाड़े व अन्य गांव से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी. बताया जा रहा है कि स्कूल पहुंचने में देर होने के कारण चालक तेजी से बस चला रहा था. इसी क्रम में चुंद गांव से पहले बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और गड्ढे में जा गिरी. बस के पलटते ही बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे. वहीं निकासी गेट बंद हो गया. इस कारण घायल बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे थे. बाद में स्थानीय लोगों ने बस के आगे व पीछे का दरवाजा तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला. इस बीच सूचना मिलने पर मांडर पुलिस भी वहां पहुंची और उन्होंने एंबुलेंस मंगवाकर घायल बच्चों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था करायी. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. जबकि घायल होने के बाद भी खलासी राहुल मुंडा ने कई बच्चों को बस से बाहर निकलने में मदद की. दुर्घटनाग्रस्त बस संत मारिया स्कूल में भाड़े पर चलती है. बस के पलटने की जानकारी मिलने के बाद अभिभावक मांडर के लीवेंस अस्पताल व स्कूल पहुंचे. उन्होंने संत मारिया स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी हंगामा किया. उनका कहना था कि शिकायत करने के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं है. अभिभावकों के अनुसार, जो बस शनिवार को पलटी है, उसका कुछ दिन पहले स्टीयरिंग फ्री हो गया था. बस पलटने से घायल बच्चे : सुधांशु , हिमांशु , अस्मित, प्रवीण कुमार, सलोनी, विनीता, रागिनी , प्रवीण , रौनक, आस्था यादव, मियाद अंसारी , दैयाम राजा, मोहित कुमार , प्रियांशु , सृष्टि , अनोजा, काजल साहू, अभिषेक, राजीव कुमार, परिधि सहित खलासी राहुल मुंडा शामिल हैं. घायलों में कक्षा पहली की छात्रा परिधि के सिर में चोट लगी है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के घायल होने की सूचना मिलने से मन व्यथित है. जिला प्रशासन की टीम बच्चों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रही है. ईश्वर से सभी बच्चों के कुशलता की कामना करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version