Bihar Board Time Table 2025: जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट, डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Bihar Board Time Table 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जल्द जारी हो सकती है. घोषणा के बाद टाइम टेबल बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा.

By Shreya Ojha | November 19, 2024 7:01 AM
an image

Bihar Board Time Table 2025: हर वर्ष बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाने वाला राज्य है. इस सत्र में भी बिहार बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी महीने में कराए जाने की पूरी उम्मीद है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए लाखों छात्रों को थ्योरी परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है ताकि उनको विषय के अनुसार परीक्षा तिथियां की जानकारी मिल सके. 10वीं और 12वीं कक्षा का टाइम टेबल ऑनलाइन माध्यम से बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा.

पिछले वर्ष 1 फरवरी से शुरू हो गईं थीं बोर्ड परीक्षाएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष बिहार बोर्ड ने हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 22 फरवरी तक करवाया था जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक संपन्न हो गया था. इसके अतिरिक्त बिहार बोर्ड की तरफ से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दिन की दो शिफ्ट में करवाया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक संपन्न होगी तो दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी.

डेट शीट डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें स्टेप्स

  • बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा की डेट शीट डेट डाउनलोड करनी है उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
  • अब आप इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

Also Read: परिवार नियोजन से सशक्त समाज व समृद्ध भविष्य का होगा निर्माण: सीएस

Also Read: आरजी कर कांड को लेकर स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन पर लगी रोक

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version