BHU UG admission 2023 रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, bhuonline.in पर कर सकते हैं आवेदन

BHU UG Admission 2023: सीयूईटी यूजी के उम्मीदवार जो बीएचयू में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं वे bhuonline.in पर 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं. आगे पढ़ें डिटेल.

By Anita Tanvi | June 7, 2023 1:29 PM

BHU UG Admission 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) अंडरग्रेजुएट्स कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू है. वैसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीयूइटी यूजी 2023 की परीक्षा दी है और बीएचयू के अंडर ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं 7 जून, बुधवार से ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 26 जून है. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.

BHU UG admission 2023: विश्वविद्यालय ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दी जानकारी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया जिसमें कहा गया है- “शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 07.06.2023 से शुरू है. उम्मीदवार जो # CUET2023 में उपस्थित हुए थे और प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे http://bhuonline.in पर पंजीकरण कर सकते हैं, “


BHU UG admission 2023: रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें जरूरी बातें

उम्मीदवारों को bhuonline.in पर “अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (यूईटी) पंजीकरण” चुनना होगा और अपने फॉर्म जमा करने होंगे.

विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों से आवेदन करने से पहले प्रासंगिक विवरण की जांच करने और सूचना बुलेटिन को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है.

बीएचयू यूजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून रात 11:59 बजे है.

BHU UG admission 2023: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट्स कोर्स रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक

BHU UG admission 2023 आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां है.

Next Article

Exit mobile version