इन 3 विषय में करें MBA, बढ़ जाएगी डिमांड और मिलेगी अच्छी Salary
Best MBA Course: आज के समय में MBA की खूब डिमांड है. अगर आप भी एमबीए करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है. आज हम आपको ऐसे तीन MBA प्रोग्राम के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने के बाद आप लाखों की कमाई कर सकते हैं.
Best MBA Course: यदि आप MBA करने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि डिग्री के साथ करियर ग्रोथ भी सुनिश्चित हो तो ये खबर आपके काम की है. आज के समय में MBA की खूब डिमांड है. एमबीए भी कई तरह के हैं. बदलते उद्योग और तकनीक की जरूरतों को देखते हुए अब MBA प्रोग्राम्स में कई नए और आधुनिक स्पेशलाइजेशन शामिल किए जा रहे हैं. इनमें से बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे कोर्स युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स
बिजनेस एनालिटिक्स MBA का उद्देश्य छात्रों को Data Driven निर्णय लेने के लिए तैयार करना है. इसमें स्टूडेंट्स को डेटा एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे टूल्स की ट्रेनिंग दी जाती है. आज हर कंपनी को ऐसे मैनेजर्स चाहिए, जो डेटा को समझकर बिजनेस स्ट्रेटजी बना सकें.
डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल प्लेटफॉर्म के तेजी से विस्तार के साथ डिजिटल मार्केटिंग MBA की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसमें स्टूडेंट्स को SEO, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, ईमेल कैंपेन और गूगल एनालिटिक्स जैसी तकनीक सिखाई जाती है. इस कोर्स के बाद छात्रों को ई-कॉमर्स कंपनियों, एडवरटाइजिंग एजेंसियों और मल्टीनेशनल ब्रांड्स में बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं.
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट MBA का फोकस छात्रों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को प्लान, एग्जीक्यूट और डिलीवर करने की स्किल देना है. इसमें बजट मैनेजमेंट, टाइमलाइन सेट करना और टीम लीडरशिप जैसे विषय शामिल होते हैं. यह कोर्स खासकर कंस्ट्रक्शन, आईटी, हेल्थकेयर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए उपयोगी है.
बेहतर करियर स्कोप
इन तीनों ही स्पेशलाइजेशन के बाद छात्रों के लिए करियर विकल्पों की कमी नहीं है. बिजनेस एनालिटिक्स एक्सपर्ट्स को बैंक्स, कंसल्टेंसी और टेक कंपनियों में जगह मिलती है. डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए हर ब्रांड और स्टार्टअप में स्कोप है. वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट MBA धारक बहुराष्ट्रीय कंपनियों और सरकारी प्रोजेक्ट्स दोनों में नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पसंद है जंगलों में रहना? इन मशहूर कॉलेज से करें Wildlife Photography कोर्स
