Bank Jobs: आईडीबीआई बैंक में बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, सैलरी 50,000 से ज्यादा

Bank Jobs: आईडीबीआई बैंक ने 650 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आज ही आवेदन करें.

By Kashaf Ara | March 1, 2025 2:13 PM

Bank Jobs: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बता दें कि IDBI बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के 650 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अगर आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आज ही 1 मार्च 2025 को आवेदन करें. उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें. उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 6.14 लाख रुपये का सीटीसी यानी 51,000 रुपये प्रति माह से अधिक मिलेगा.

यह भर्ती मणिपाल एकेडमी ऑफ BFSI, बेंगलुरु और निट्टे एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (NE IPL), ग्रेटर नोएडा द्वारा IDBI – PGDBF में एडमिशन के लिए की जा रही है. ताकि IDBI बैंक में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बैंकिंग और फाइनेंस की ट्रेनिंग दी जा सके, साथ ही आवेदकों को बैंकिंग और फाइनेंस में एक साल का PG डिप्लोमा कोर्स करना होगा. इस कोर्स में छह महीने की ऑन-कैंपस कक्षाएं होंगी. साथ ही दो महीने की इंटर्नशिप और IDBI बैंक की शाखाओं/कार्यालयों/केंद्रों में चार महीने की ऑन-जॉब ट्रेनिंग (OJT) शामिल है. इसमें आवेदकों की कोर्स फीस 3 लाख रुपये देनी होगी.

योग्यता व आयुसीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

कैसे करें आवेदन?

1. उम्मीदवारों को सबसे पहले IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना चाहिए.

2. कैरियर लिंक पर क्लिक करें और फिर वर्तमान रिक्ति लिंक पर क्लिक करें.

3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को IDBI बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.

4. खुद को पंजीकृत करें और खाते में लॉग इन करें। चरण 5: आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.

5. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

आवेदन शुल्क?

सामान्य: 1050 रु.
ओबीसी: 1050 रु.
एससी: 250 रु.
एसटी: 250 रु.
पीडब्ल्यूडी: 250 रु.
इसके अलावा, शुल्क का भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.