WBJEE Counselling 2025: वेस्ट बंगाल जेईई के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इस दिन आएगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

WBJEE Counselling 2025: पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए काम की खबर है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की तरफ से पश्चिम बंगाल जेईई परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है. इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | August 24, 2025 8:58 AM

WBJEE Counselling 2025: पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने WBJEE Counselling 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. अब छात्र अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकते हैं. इस बार का रिजल्ट कोर्ट केस की वजह से देर से आया था, लेकिन अब मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है. अनिरुद्ध चक्रवर्ती इस साल के WBJEE 2025 टॉपर बने हैं.

WBJEE Counselling 2025 Schedule: देखें पूरा शेड्यूल

तारीखप्रक्रिया
28 अगस्त-1 सितंबर 2025रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और चॉइस-फिलिंग
1 सितंबर 2025चॉइसेज को मॉडिफाई और लॉक करने का आखिरी दिन
3 सितंबर 2025पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा
3-7 सितंबर 2025सीट एक्सेप्टेंस फीस भरना और इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना
9 सितंबर 2025दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा
9-11 सितंबर 2025नए अलॉटेड छात्रों को फीस पेमेंट और रिपोर्टिंग. विथड्रॉअल का विकल्प भी उपलब्ध

WBJEE Counselling 2025 Schedule यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

WBJEEB ने साफ कर दिया है कि छात्रों को सीट अलॉटमेंट कई आधारों पर किया जाएगा. इनमें WBJEE Cut Off 2025, उम्मीदवार की रैंक, चुनी गई प्राथमिकताएं और कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता शामिल है. बेहतर रैंक वालों को अपनी पसंदीदा कॉलेज और कोर्स चुनने का अधिक मौका मिलेगा.

WBJEEB ने छात्रों को सलाह दी है कि वे किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर ही भरोसा करें. काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान गलत जानकारी या फर्जी वेबसाइटों से बचना बेहद जरूरी है. साथ ही छात्रों को समय पर फीस भुगतान और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि उनका एडमिशन पक्का हो सके.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए शानदार मौका, BSF की 3000 से अधिक भर्ती वाली Notification देखें, आज ही करें अप्लाई