WBJEE Counselling 2025: 52000 सीटों पर एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट करें अप्लाई
WBJEE Counselling 2025: पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगई है. वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB) की तरफ से यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 28 अगस्त 2025 को शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
WBJEE Counselling 2025: पश्चिम बंगाल में इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए WBJEE 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB) ने यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट, चॉइस-फिलिंग और सीट अलॉटमेंट जैसी कई महत्वपूर्ण स्टेप्स पूरी करनी होती हैं. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल wbjeeb.nic.in पर जाना होगा.
WBJEE Counselling 2025 Schedule: देखें पूरा काउंसलिंग शेड्यूल
| तारीख | प्रक्रिया |
|---|---|
| 27 अगस्त 2025 | सीट मैट्रिक्स वेबसाइट पर अपलोड |
| 28 अगस्त – 1 सितंबर 2025 | रजिस्ट्रेशन, फीस पेमेंट और चॉइस-फिलिंग |
| 1 सितंबर 2025 | चॉइसेज़ को मॉडिफाई और लॉक करने का आखिरी दिन |
| 3 सितंबर 2025 | पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी |
| 3 – 7 सितंबर 2025 | पहले राउंड के अलॉटेड छात्रों को सीट एक्सेप्टेंस फीस भरकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना |
| 9 सितंबर 2025 | दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी |
| 9 – 11 सितंबर 2025 | नए अलॉटेड छात्रों को फीस पेमेंट और रिपोर्टिंग करनी होगी. इस दौरान स्टूडेंट्स विथड्रॉअल का विकल्प चुन सकते हैं |
Online Registration & Choice Filling for WBJEE Counselling 2025
चॉइस-फिलिंग करना अनिवार्य
WBJEE काउंसलिंग में शामिल होने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन wbjeeb.nic.in पर जाकर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान छात्र अपनी व्यक्तिगत जानकारी और रैंक कार्ड की डिटेल्स अपलोड करेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद फीस का भुगतान करना और कोर्स व कॉलेज की पसंद अनुसार चॉइस-फिलिंग करना अनिवार्य है.
पहले राउंड के बाद छात्रों को अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. सीट एक्सेप्टेंस फीस का भुगतान अनिवार्य है. दूसरे राउंड में नए छात्रों को भी वही प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि कोई छात्र अपनी सीट छोड़ना चाहता है तो विथड्रॉअल का विकल्प इस दौरान चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: OpenAI ने IIT मद्रास से मिलाया हाथ, बांटे जाएंगे 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस
