UP NEET UG Counselling 2025 राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जारी, देख लें ये महत्वपूर्ण Dates

UP NEET UG Counselling 2025 के राउंड 2 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. DGME उत्तर प्रदेश ने रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट अपलोड, चॉइस फिलिंग और सीट अलॉटमेंट की तारीखें बढ़ा दी हैं. अब उम्मीदवार 18 सितंबर तक पंजीकरण कर सकते हैं, जबकि सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 24 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा.

By Shubham | September 15, 2025 6:39 PM

UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DGME) ने UP NEET UG Counselling 2025 के दूसरे राउंड का नया शेड्यूल जारी किया है. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से राज्य की सरकारी और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों की 85 प्रतिशत सीटों और निजी कॉलेजों की 100 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.

UP NEET UG Counselling 2025: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

DGME की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राउंड 2 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण, दस्तावेज़ अपलोड और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. वहीं, संशोधित शेड्यूल के अनुसार मेरिट लिस्ट 19 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी.

UP NEET UG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग की तारीखें

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, ऑनलाइन चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 19 सितंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 सुबह 11 बजे तक अपनी पसंद भर सकते हैं. केवल वही छात्र इस प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन पूरा किया है, आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए हैं और सिक्योरिटी मनी जमा की है.

UP NEET UG Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

पहले सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 19 सितंबर को जारी होना था, लेकिन अब DGME इसे 24 सितंबर 2025 को जारी करेगा. इसके बाद 25 से 27 सितंबर, 29 से 30 सितंबर और 3 अक्टूबर 2025 तक उम्मीदवार अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे.

UP NEET UG Counselling 2025: सीट से रिजाइन की प्रक्रिया

जिन उम्मीदवार ने राउंड 1 में किसी कॉलेज में सीट लेकर एडमिशन ले लिया है और अब राउंड 2 में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी सीट 17 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक संबंधित नोडल सेंटर पर जाकर छोड़नी होगी.

यह भी पढ़ें- BTech नहीं, खेलते-खाते करें ये 4 कोर्स, खुलेगा High Salary करियर ऑप्शन का दरवाजा | Career After 12th in Hindi

इसे भी पढ़ें- किस शहर को ‘भारत का पेरिस’ कहा जाता है? दूसरा नाम जान जाएंगे तो तुरंत बुक कर लेंगे Ticket | Which city is called Paris of India