Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई
Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूलों में एडमिशन लेने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कक्षा 6 और 9 में एडमिशन को लेकर ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Sainik School Admission 2026: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. देशभर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा.
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में होगी, जिसे NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा किया जा सकता है.
Sainik School Admission Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission) के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी पात्रता निम्न प्रकार से है. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच होना अनिवार्य है. वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होना चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवार ने अपनी पिछली कक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की होनी चाहिए.
Sainik School Admission 2026 AISSEE Notification यहां करें चेक
Sainik School Admission Application ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले NTA की वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “AISSEE 2026 Registration” लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
- अगर आप नए उम्मीदवार हैं, तो “New Registration” पर क्लिक करें और नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल ID जैसी जानकारी भरें.
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- भी जानकारी की जांच करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: टॉप 200 में भारत ठन-ठन गोपाल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT, DU, BHU का बुरा हाल
सैनिक स्कूल में 1 साल की फीस कितनी होती है?
सैनिक स्कूलों की वार्षिक फीस अलग-अलग राज्यों और स्कूलों में थोड़ी अलग-अलग होती है. औसतन एक वर्ष की फीस लगभग 1.25 लाख से 1.75 लाख रुपये के बीच होती है. इसमें ट्यूशन फीस, हॉस्टल शुल्क, यूनिफॉर्म, किताबें और भोजन आदि का खर्च शामिल होता है. सरकार की ओर से कुछ श्रेणियों के छात्रों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है.
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2016 के बीच और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल 2011 से 31 मार्च 2013 के बीच होना चाहिए. उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से पिछली कक्षा पास करनी अनिवार्य है. साथ ही, चयन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे क्या बनते हैं?
सैनिक स्कूलों का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करना है. यहां से पढ़े छात्र आगे चलकर नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA), और अन्य सिविल सेवाओं में जाते हैं. कई विद्यार्थी देश की सेवा करते हुए आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में अधिकारी बनते हैं.
क्या सैनिक स्कूल में शिक्षा फ्री है?
नहीं, सैनिक स्कूलों में शिक्षा पूरी तरह फ्री नहीं होती. हालांकि सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और रक्षा कर्मियों के बच्चों को आंशिक या पूर्ण स्कॉलरशिप दी जाती है. इससे फीस का बोझ काफी कम हो जाता है, जिससे प्रतिभाशाली छात्र आसानी से उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर सकें.
