साइंस नहीं ये Vocational Course हैं डिमांड में, मिल रहा 16 लाख तक का पैकेज
Ranchi University Vocational Course: रांची विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज में छात्रों के बीच बीते कुछ सालों में वोकेशनल कोर्स की डिमांड बढ़ी है. इसका मुख्य कारण है अच्छी सैलरी के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलना. छात्रों के बीच वोकेशनल कोर्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. आइए, जानते हैं कि रांची विश्वविद्यालय में विभिन्न Vocational Course की फीस कितनी है.
Ranchi University Vocational Courses: रांची विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज में चल रहे तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स (Vocational Course) की डिमांड छात्रों के बीच बढ़ रही है. यूनिवर्सिटी के छात्रों में वोकेशनल स्टडीज काउंसिल के अंतर्गत संचालित बीबीए, बीसीए, सोएनडी, आईटी जैसे कोर्स के साथ-साथ बायोटेक्नोलॉजी और फैशन डिजाइनिंग सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके अलावा एक वर्षीय अमानत कोर्स के प्रति भी छात्रों का रुझान बढ़ा है. इसकी प्रमुख वजह पढ़ाई के दौरान ही विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट का मिलना है.
Ranchi University Vocational Course: नौकरी मिलने के कारण बढ़ रही है मांग
प्रभात खबर अखबार रांची एडिशन में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि वोकेशनल कोर्स (Vocational Course in Ranchi University) में विद्यार्थियों को तत्काल रोजगार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में हर साल करीब 600 छात्रों का कहीं न कहीं प्लेसमेंट हो रहा है.
विप्रो और टीसीएस में हो रहा चयन
हाल ही में 40 छात्रों का चयन विप्रो में और 20 छात्रों का चयन टीसीएस में हुआ है. यहां के विद्यार्थियों को तीन लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया गया है. हालांकि, कई बार विज्ञान पृष्ठभूमि के छात्र रोजगार पाने के अवसर के बावजूद प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) में शामिल नहीं होते.
Ranchi University Vocational Course: उच्च शिक्षा में रूचि
यूनिवर्सिटी वोकेशनल काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, इन कोर्स में पढ़ रहे 90 से 95 प्रतिशत विद्यार्थियों को रोजगार मिल रहा है, जबकि शेष 5 से 10 प्रतिशत छात्र स्वरोजगार या उच्च शिक्षा की ओर बढ़ रहे हैं. अन्य कॉलेजों के प्राचार्यों का भी कहना है कि स्नातक (Under Graduation) और स्नातकोत्तर स्तर (Post Graduation) पर संचालित ये कोर्स छात्रों को तकनीकी ज्ञान देने के साथ रोजगारपरक भी साबित हो रहे हैं.
Ranchi University Vocational Course Fees: कॉलेज में चल रहे कोर्स और उनके शुल्क
| कोर्स | शिक्षण शुल्क प्रति वर्ष (सामान्य) |
|---|---|
| बीसीए | 10,000 रुपये |
| बीबीए | 10,000 रुपये |
| बायोटेक | 15,000 रुपये |
| आईटी | 10,000 रुपये |
| फैशन डिजाइनिंग | 10,000 रुपये |
| सीएनडी | 10,000 रुपये |
| अमानत सर्वे | 14,800 रुपये |
| इनवायरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट | 10,000 रुपये |
| कंप्यूटर मैनटेनेस | 10,000 रुपये |
Ranchi Univeristy Vocational Course Placement: बेहतर प्लेसमेंट और पैकेज मिल रहा
डॉ. मुकुट चंद मेहता, निदेशक, वोकेशनल स्टडीज ने बताया कि नई शिक्षा नीति में स्किल और वोकेशनल कोर्स को विशेष महत्व दिया गया है. वहीं उपनिदेशक डॉ. स्मृति सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के मजबूत एलुमुनाई नेटवर्क ने प्लेसमेंट को और समृद्ध बनाया है. यूनिवर्सिटी ने इस वर्ष से अन्य कोर्स की तरह वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से शुरू की है. इससे छात्रों को नामांकन में पारदर्शिता और आसानी मिली है. इस प्रकार, रांची विवि के वोकेशनल कोर्स अब छात्रों के लिए न केवल तकनीकी दक्षता हासिल करने का माध्यम बन गए हैं, बल्कि बेहतर पैकेज में रोजगार पाने का भी बड़ा अवसर उपलब्ध करा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- झारखंड सिविल कोर्ट में 410 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा, 63000 उम्मीदवार होंगे शामिल
