Dhadak 2 का ये Law College, भोपाल के इस कॉलेज की कहानी, जानिए एडमिशन और फीस
NLIU Bhopal: भोपाल और भारत की काफी पुरानी यूनिवर्सिटी है, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी. छात्र इस कॉलेज में दाखिला पाने के लिए क्लैट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. CLAT स्कोर और मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के दौरान कॉलेज आवंटन होता है. आइए, देखते हैं कॉलेज में दाखिला कैसे मिलता है और यहां की रैंकिंग क्या है.
NLIU Bhopal: धड़क 2 फिल्म (Dhadak 2 Movie) आ चुकी है. अब तक आपने ये फिल्म देख भी ली होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में जिस लॉ कॉलेज की बात की गई है, वो भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से इंस्पायर है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते. लेकिन अभी तक जो जानकारी मिली है उस आधार पर ऐसा कहा जा सकता है. बात करते हैं नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी की तो यह भोपाल और भारत की काफी पुरानी यूनिवर्सिटी है. यह एक प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी है, जिसे यूजीसी की ओर से मान्यता प्राप्त है. आइए, जानते हैं यहां पढ़ाई करने के लिए आपको कितनी फीस देनी होगी, योग्यता क्या होनी चाहिए और दाखिले की क्या प्रक्रिया है.
NLIU Bhopal History: इस यूनिवर्सिटी का इतिहास
राष्ट्रीय लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU), भोपाल, 1997 में स्थापित एक प्रमुख राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय है. यह देश के प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में गिना जाता है. इसे UGC से मान्यता प्राप्त है.
NLIU Bhopal Eligibility: क्या है योग्यता
- BA LLB (Hons.) / B.Sc LLB (Hons.) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को 12वीं में न्यूनतम 45% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 40%) और CLAT UG क्वालिफाई करना आवश्यक है.
- LL.M. में दाखिले के लिए लॉ स्नातक डिग्री और CLAT PG पास होना जरूरी है
- MCLIS (मास्टर्स इन साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी) के लिए ग्रेजुएशन के साथ यूनिवर्सिटी आधारित एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है
- Ph.D. में प्रवेश के लिए LLM की डिग्री अनिवार्य है. प्रवेश यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस या UGC-NET क्वालिफिकेशन के आधार पर होता है.
NLIU Bhopal Fees: जानिए यहां की फीस
- BA/B.Sc LLB (Hons.) कोर्स की कुल फीस लगभग ₹9.12 लाख है
- LLM की फीस ₹2.21 लाख, MCLIS की लगभग ₹2.04 लाख और Ph.D. के पहले वर्ष की फीस ₹1.18 लाख के करीब है.
- CLAT आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए ₹4,000 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹3,500 है
NLIU Bhopal Selection Process: क्या है दाखिले की प्रक्रिया?
- इच्छुक छात्र CLAT के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं
- CLAT स्कोर और मेरिट के आधार पर काउंसलिंग के दौरान कॉलेज आवंटन होता है
- MCLIS और PhD के लिए यूनिवर्सिटी का अलग एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू होता है
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने के बाद दाखिला सुनिश्चित होता है
NLIU Bhopal Ranking: देखें रैंकिंग
- इंडिया टुडे रैंकिंग में देश के टॉप 5 लॉ कॉलेजों में शामिल है
- NIRF की लॉ रैंकिंग में टॉप 25 में शामिल
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NLIU Bhopal एक ऐसा लॉ कॉलेज है जहां छात्र कानून के गहरे अर्थ, सामाजिक न्याय और साइबर लॉ जैसे आधुनिक विषयों की बारीकियों को समझते हैं. यहां के छात्र देश के सर्वोच्च न्यायालय, कॉरपोरेट लॉ फर्म्स और नीति-निर्माण संस्थानों में काम करते हैं.
यह भी पढ़ें- MP College Admission 2025-26: मध्य प्रदेश के काॅलेजों में एडमिशन शुरू, इस बार फीस और नियमों में बदलाव
यह भी पढ़ें- NCERT सिलेबस में बड़ा बदलाव, इन 3 असली Hero की कहानी पढ़ेंगे छात्र
