क्यों ये कॉलेज है झारखंड का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज? जानें एडमिशन से लेकर फीस और प्लेसमेंट की डीटेल

NIT Jamshedpur Admission: एनआईटी जमशेदपुर झारखंड का एक प्रमुख और देश के पॉपुलर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में से एक है, जो अपनी अच्छी पढ़ाई, मजबूत अकैडमिक सिस्टम और बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. अगर आप हाई एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और करियर ग्रोथ चाहते हैं, तो NIT जमशेदपुर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

By Smita Dey | January 16, 2026 11:24 AM

NIT Jamshedpur: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), जमशेदपुर झारखंड का सबसे पॉपुलर और देश के प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में से एक है. इस कॉलेज को इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इम्पॉर्टेंस के रूप में मान्यता प्राप्त है. हाई टेक्निकल एजुकेशन, अनुभवी फैकल्टी और बेहतर अकैडमिक माहौल के कारण NIT जमशेदपुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चुका है. आइए जानते हैं कि एनआईटी जमशेदपुर में एडमिशन कैसे लें, फीस और प्लेसमेंट के क्या-क्या अवसर है.

NIT Jamshedpur Admission : एडमिशन प्रोसेस

NIT जमशेदपुर में एडमिशन पूरी तरह से नेशनल लेवल के एंट्रेंस एग्जाम और काउंसलिंग प्रोसेस के माध्यम से होता है. यहां BTech कोर्स के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main में मिले ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरीए सीट अलॉट की जाती है. GATE स्कोर के आधार पर MTech कोर्स में एडमिशन होता है. PhD के लिए इंस्टीट्यूट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन करती है.

NIT Jamshedpur Fees: फीस स्ट्रक्चर

एनआईटी जमशेदपुर में फीस अलग-अलग कोर्स, सेमेस्टर और कैटेगरी के हिसाब से बदलती रहती है. BTech कोर्स की फीस लगभग 2.5 लाख (ट्यूशन फीस) है. MTech कोर्स की फीस लगभग 35000 (1सेमेस्टर) है. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट nitjsr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

NIT Jamshedpur Fees Structure 2025-26 Check Here

NIT Jamshedpur Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स

NIT जमशेदपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड पूरी तरह से इंडस्ट्री- फोकस्ड है और हर साल बड़ी कंपनियां यहां स्टूडेंट्स को नौकरी के ऑफर देती हैं.2024-25 में CSE, ECE और EE जैसे ब्रांचों में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखा गया है. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में स्टूडेंट्स को 82 लाख का हाईएस्ट पैकेज मिला है. NIT जमशेदपुर में Google, Microsoft, Amazon, Cisco, Flipkart, Deloitte और EXL जैसे टॉप कंपनियां स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देती है. 2024-25 इस इंस्टीट्यूट में 93.76% प्लेसमेंट रेट देखा गया है.

यह भी पढ़ें : ये IIT कॉलेज क्यों बन रहा है स्टूडेंट्स की पहली पसंद? जानिए एडमिशन, कोर्स और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स