NIT Delhi क्यों है टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए एडमिशन, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स
NIT Delhi Admission 2026: एनआईटी दिल्ली उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो हाई क्वॉलिटी की इंजीनियरिंग एजुकेशन, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और शानदार प्लेसमेंट की खोज में है. दिल्ली में होने के कारण यहां स्टूडेंट्स को बेहतर इंडस्ट्री एक्सपोजर और करियर के कई अवसर मिलते हैं. यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए मशहूर है.
NIT Delhi: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ दिल्ली भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत आने वाला एक पॉपुलर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. NIT दिल्ली स्टूडेंट्स को बेहतर एजुकेशन, इंडस्ट्री एक्सपोजर और शानदार करियर के अवसर भी प्रदान कराता है. यह इंस्टीट्यूट देश के प्रमुख नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs) में शामिल है और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा देता है. हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स JEE Main एग्जाम के माध्यम से एनआईटी दिल्ली में एडमिशन लेने का सपना देखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि NIT दिल्ली में एडमिशन कैसे लें, फीस कितनी है और प्लेसमेंट के अवसर क्या-क्या है.
NIT Delhi Admission: एडमिशन प्रोसेस
एनआईटी दिल्ली में BTech कोर्स में एडमिशन के लिए JEE Main एग्जाम पास करना पड़ता है. JEE Main स्कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग के जरीए शीट अलॉटमेंट की जाती है. MTech में एडमिशन GATE स्कोर के आधार पर होता है. PhD के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा एनआईटी दिल्ली में एडमिशन मिलता है.
NIT Delhi में उपलब्ध कोर्स
एनआईटी दिल्ली में अंडरग्रेजुएट (BTech) में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE), इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) और सिविल इंजीनियरिंग (CE) कोर्स शामिल है. पोस्टग्रेजुएट (MTech) में कंप्यूटर साइंस, VLSI, पावर सिस्टम और मैकेनिकल डिजाइन कोर्स उपलब्ध है और PhD प्रोग्राम में इंजीनियरिंग, साइंस और मानविकी (Humanities) कोर्स है.
NIT Delhi Fess: फीस स्ट्रक्चर
NIT दिल्ली की फीस स्ट्रक्चर केटेगरी और इनकम के आधार पर बदलती है. BTech कोर्स की कुल फीस लगभग 6.36 लाख रुपये हैं. MTech कोर्स की फीस (पूरे 2 साल) लगभग 2.56 से 4.16 लाख रुपये हैं, जिसमें ट्यूशन और हॉस्टल फीस शामिल होते हैं. फीस रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए स्टूडेंट्स कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट nitdelhi.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
NIT Delhi Placement Details : प्लेसमेंट डिटेल्स
एनआईटी दिल्ली का प्लेसमेंट रिकार्ड लगातार बेहतर हो रहा है. इंस्टीट्यूट
का ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट सेल स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं. टेक्निकल स्किल्स, इंटरव्यू ट्रैनिंग और इंटर्नशिप के जरिए छात्रों को जॉब के लिए सक्षम बनाया जाता है. यहां टॉप कंपनियां जैसे Google, Amazon, Oracle, Goldman Sachs और Morgon Stanley स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए आते हैं. CSE और ECE ब्रांच के स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 8-15 लाख रुपये देखा गया है. वहीं हाईएस्ट पैकेज 58.5 लाख का देखा गया है.
